
डेस्क। भारत (India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच दो टेस्ट मैचों (Test Match) की सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मैच 14 नवंबर से कोलकाता में खेला जाएगा। इसके बाद वनडे सीरीज (ODI Series) होगी और आखिरी में टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे। टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है और टीम इस वक्त कोलकाता में अपनी तैयारी कर रही है। अब जल्द ही वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वाड की घोषणा की जाएगी। इस बीच पता चला है कि टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं। वे करीब एक महीने तक मैदान से बाहर रहेंगे।
श्रेयस अय्यर पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, जहां वे तीन वन डे मैचों की सीरीज का हिस्सा थे। इस दौरान वे चोटिल हो गए और उसने बाद में बड़ा रूप ले लिया। आनन फानन में श्रेयस को अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज हुआ। अब खबर है कि श्रेयस अय्यर काफी हद तक ठीक हो गए हैं। लेकिन अभी उनकी मैदान पर वापसी होने की संभावना नहीं हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि मेडिकल टीम ने बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी को इस बारे में पूरी जानकारी दे दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि श्रेयस को मैच फिट होने के लिए अभी कम से कम एक महीने का वक्त चाहिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved