img-fluid

गलती से शूट हुआ था ‘पुष्पा’ का यह वाला सीन, रिलीज के बाद इंटरनेट पर ट्रेंड

August 19, 2025

मुंबई। साल 2021 में आई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा – द राइज’ (Pushpa – The Rise) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) फीमेल लीड रोल प्ले करती नजर आई थीं और श्रीवल्ली के किरदार में उन्होंने ऑडियंस का दिल जीत लिया था। पुष्पा और श्रीवल्ली की लव स्टोरी काफी पॉपुलर हुई और एक्शन तो इसमें भर-भरकर था ही। फिल्म में अल्लू अर्जुन पर फिल्माया गया श्रीवल्ली सॉन्ग और इसका डांस मूव सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह मूव गलती से बन गया था।



डांस में गलती से उतर गई चप्पल
जब डांस को दौरान अल्लू अर्जुन की चप्पल निकल जाती है, तो इस सीन पर हर कोई हंस पड़ा था और यह देखने में काफी क्यूट लगा था। सोशल मीडिया पर इस मूव को काफी कॉपी किया गया, लेकिन असल में यह डांस मूव गलती से हो गया था। फिल्म के निर्देशक सुकुमार जब यह सीन शूट कर रहे थे, तब पहले ही टेक में अल्लू अर्जुन की चप्पल निकल गई, लेकिन निर्देशक को यह सीन अच्छा लगा और उन्होंने इसे फिल्म में रखने का तय किया, बाद में इस तरह का एक-दो सीन और शूट किया गया था।

दोनों फिल्मों का बजट और कमाई
फिल्म का पहला पार्ट 200 करोड़ रुपये की लागत में बना था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 393 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। वहीं फिल्म का दूसरा पार्ट बनाने में मेकर्स को 500 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े और इसने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1800 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कल्ट हिट हो गईं और अब दर्शकों को इस मूवी के पार्ट 3 का इंतजार है जिसमें कहानी वहीं से शुरू होगी, जहां पर पार्ट-2 की कहानी खत्म हुई थी। अल्लू अर्जुन को इस मूवी ने नॉर्थ इंडिया में भी सुपरस्टार बना दिया।

Share:

  • डर से अपनी फिल्म में किशोर कुमार से गाना नहीं गवाना चाहते थे ऋषि कपूर, बाद में गाना बना ब्लॉकबस्टर

    Tue Aug 19 , 2025
    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) को हिट गाने देने वाले सिंगर्स की लिस्ट में शायद किशोर कुमार (Kishore Kumar) का नाम सबसे ऊपर होगा। लेकिन एक ऐसा भी गाना था जिसे किशोर की आवाज में गंवाने से पहले ऋषि (Rishi Kapoor) डर रहे थे। लेकिन बाद में जो हुआ उसने इतिहास रच दिया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved