img-fluid

शाहरुख खान के घर के बाहर रोता था ये सिंगर, कारण हैरान कर देगा

November 11, 2025

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) के डायरेक्शन में बने वेब शो द बैड्स ऑफ बॉलीवुड को ऑडियंस ने पसंद किया है। शो की कहानी और म्यूजिक जबरदस्त था। इस शो के गाने ‘तैनू की पता’ के लिए पहले एक्टर दिव्या कुमार अपनी आवाज देने वाले थे। लेकिन बाद में उन्हें सिंगर दिलजीत दोसांझ से रिप्लेस कर दिया गया। अब सिंगर ने बताया कि प्रोडक्शन हाउस की तरफ से उन्हें रिप्लेस करने की भरपाई करने के लिए मोटी रकम ऑफर की गई थी। लेकिन उन्होंने वो पैसे लेने से मना कर दिया।

दिव्या कुमार ने बताया कि उन्हें रिप्लेस करने के लिए प्रोडक्शन हाउस की ओर से मुआवज़े के तौर पर ‘ भारी रकम की पेशकश की गई थी, लेकिन उन्होंने इसे लेने से साफ मना कर दिया। इस फैसले के पीछे की वजह बेहद निजी और शाहरुख खान के प्रति उनके गहरे सम्मान से जुड़ी थी। दिव्या ने बताया कि जब वह शाहरुख के ऑफिस में बैठे थे तो उनकी आंखों में आंसू थे, क्योंकि वह उस पैसे को लेना नहीं चाहते थे।



शाहरुख खान से कनेक्शन

दिव्या कुमार का कहना है कि शाहरुख खान ने उन्हें बनाया है और वह उनके लिए प्रेरणा रहे हैं। उन्होंने शेयर किया कि जब भी उन्हें किसी शो या किसी कम्पटीशन से निराशा मिलती थी, वो शाहरुख खान के घर ‘मन्नत’ के बाहर जाकर रोते थे, और शाहरुख की मौजूदगी ने ही उन्हें आगे बढ़ने की ताकत दी। दिव्या के लिए, शाहरुख खान ठीक वैसे ही हैं जैसे अन्य लोग किसी भगवान में विश्वास रखते हैं। अपने लगभग 15 साल के करियर में, दिव्या को अपने आइडल के लिए गाने का मौका सिर्फ 2018 की फिल्म जीरो में मिला। इस फिल्म में उन्होंने सुखविंदर सिंह और स्वागत राठौड़ के साथ मिलकर गाना ‘इश्कबाज़ी’ गाया था।

Share:

  • Dr. Umar panicked after the Faridabad raid and hastily planned the Delhi blasts. These 10 revelations were revealed in the investigation.

    Tue Nov 11 , 2025
    New Delhi. The blast outside the Red Fort Metro Station in Delhi was a terrorist attack. Eight people have died so far and 20 have been injured. According to investigating agencies, explosives were planted in a car and detonated. According to the agencies, this was a suicide attack. The investigation so far has revealed that […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved