img-fluid

NIT पटना के छात्र के इस हुनर ने किया कमाल, अमेजन से मिला 1.08 करोड़ का सैलरी पैकेज

April 28, 2022

नई दिल्‍ली‌‌. मध्यम वर्गीय परिवार (middle class family)से आने वाले पटना के NIT में कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे जमुई के एक छात्र ने काफी कम उम्र में जो मुकाम हासिल(achieve the goal) की है उसकी सब तरफ चर्चा हो रही है. जमुई के छात्र हों या फिर आम नागरिक, सभी इस छात्र की मेहनत और लगन को सलाम कर रहे है. हम बात कर रहे हैं जमुई के झाझा शहर में रहने वाले जमुई व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता इंद्रदेव यादव के बेटे अभिषेक की, जिन्‍होंने Amazon कंपनी में 1.08 करोड़ का सालाना पैकेज (annual package)पाकर अपने पूरे इलाके का नाम रोशन किया है.



अमेजन में इंटरनेशनल लेवल पर पहली बार किसी छात्र का प्लेसमेंट NIT पटना से हुआ है. अभिषेक ने अमेजन के लिए 14 दिसंबर 2021 को कोडिंग टेस्ट दिया था. 13 अप्रैल 2022 को तीन राउंड में एक-एक घंटे का इंटरव्‍यू दिया और फिर 21 अप्रैल 2022 को अभिषेक का चयन अमेजन ने कर लिया. अभ‍िषेक को कंपनी ने 1.08 करोड़ का पैकेज ऑफर किया.

अभिषेक की सफलता से परिवार में खुशी का माहौल है. अभिषेक की शुरुआती शिक्षा झाझा के प्राइवेट स्कूल में हुई है. जानकारी के अनुसार, उन्‍हें पढ़ाई के दौरान ही इंटर्नशिप में PayTM कंपनी 16 लाख सालाना पैकेज दे रही थी जिसे उसने ठुकरा दिया. अभिषेक को अभी बहुत कुछ करना है और वो देश के लिए भी कुछ ऐसा करना चाहता है जिससे यहां के नौजवानों को रोजगार मिल सके.

Share:

  • Asia Cup : पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा भारत

    Fri Apr 29 , 2022
    नई दिल्ली। गत चैम्पियन भारत (India) 23 मई से एक जून तक खेले जाने वाले एशिया कप पुरुष हॉकी टूर्नामेंट (Asia Cup Men’s Hockey Tournament) में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। टूर्नामेंट के शुरुआती दिन के आखिरी मैच में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved