img-fluid

6830mAh की बैटरी और धांसू कैमरे से धमाका करेगा ये स्मार्टफोन

August 24, 2025

डेस्क: अगर आप अपने लिए नया स्मार्टफोन (Smart Phone) खरीदने का सोच रहे हैं तो ये जानकारी आपके काम आ सकती है. ओप्पो (Oppo) स्मार्टफोन लवर्स के लिए एक नया धमाका करने वाली है. कंपनी का अपकमिंग नया 5G फोन Oppo A6 5G जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है. स्मार्टफोन में दमदार फीचर्स और बड़ी बैटरी देखने को मिल सकती है. इस स्मार्टफोन की लीक डिटेल्स ने यूजर्स को हैरान कर दिया है. जिसकी वजह से इस फोन के आने से पहले ही खूब चर्चा हो रही है.

अगर हम इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.57 इंच की AMOLED डिस्प्ले आ सकती है. जो 1080×2372 पिक्सल का रेजॉल्यूशन के साथ आएगी. फोन हल्का और क्लासी लुक में आ सकता है. संभावना है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को डार्क ब्लू फिनिश में लॉन्च कर सकती है.


ओप्पो A6 स्मार्टफोन 2.4GHz ऑक्टा-कोर चिपसेट से लैस हो सकता है. फिलहाल इसकी ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है. फोटो-वीडियो के लिए स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा मिल सकता है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में 6830mAh की पावरफुल बैटरी मिल सकती है. बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन मिल सकता है.

कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि ये फोन सबसे पहले चीन में लॉन्च होगा और उसके बाद दूसरे मार्केट्स में एंट्री कर सकता है. ये फोन लंबी बैटरी लाइफ और बेहतरीन परफॉर्मेंस चाहने वाले यूजर्स के लिए शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा नहीं किया है. लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन की ऑफिशियल डिटेल्स सामने आ सकती हैं.

Share:

  • चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट को कहा अलविदा, टेस्ट समेत सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

    Sun Aug 24 , 2025
    नई दिल्ली. स्टार भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने क्रिकेट (cricket) के सभी फॉर्मेट (formats) को अलविदा (retired) कह दिया है. चेतेश्वर पुजारा ने 24 अगस्त (रविवार) को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. 37 साल के पुजारा ने X पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट करके क्रिकेटिंग करियर पर विराम […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved