img-fluid

ड्रग मामले में न्यायिक हिरासत में भेजा गया ये साउथ एक्टर, कोकीन खरीदने का लगा आरोप

June 24, 2025

डेस्क। तमिल सिनेमा (Tamil Cinema) के अभिनेता श्रीकांत (Srikanth) एक कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। पुलिस (Police) ने अभिनेता को तकरीबन आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। जहां वो 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। श्रीकांत पर ये कार्रवाई ड्रग्स (Drugs) से जुड़े एक मामले में हुई है।


पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीकांत के ब्लड सैंपल किलपौक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल टेस्ट के लिए एकत्र किए गए थे। जिसके बाद जांच में अभिनेता के शरीर में नशीले पदार्थ की मौजूदगी की पुष्टि हुई। पुलिस ने बताया कि इसके बाद सोमवार रात को श्रीकांत को एग्मोर स्थित 14वें मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के आवास पर ले जाया गया और रिमांड पर लिया गया। अब उन्हें 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पूर्व एआईएडीएमके पदाधिकारी टी प्रसाद को हिरासत में लिए जाने के बाद सोमवार को नुंगमबक्कम पुलिस थाने में अभिनेता से पूछताछ की गई। पुलिस को शक है कि प्रसाद ने 46 वर्षीय श्रीकांत और एक अन्य अभिनेता को कोकीन की आपूर्ति की है। इस पूरे मामले में जांच के बाद अब ये कदम उठाया गया है।

Share:

  • अमेरिका ने मध्यप्रदेश को माना खतरनाक राज्य

    Tue Jun 24 , 2025
    नई दिल्ली। अमेरिका ने भारत के आंतरिक मामलों में लगातार हस्तक्षेप कर उसे बदनाम करने के प्रयास के मामले में अपने नागरिकों को मध्यप्रदेश सहित 10 राज्यों में नहीं जाने की सलाह देते हुए एडवाइजरी जारी की है। अमेरिकी एडवाइजरी में कहा गया कि मध्यप्रदेश सहित भारत के 10 राज्यों में हिंसा, दुष्कर्म और नस्लवाद […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved