img-fluid

पहले से सस्‍ता मिल रहा OnePlus का ये तगड़ा फोन, जानें नई कीमत व खूबियां

April 06, 2022

नई दिल्ली। OnePlus 9 अब भारतीय बाजार में OnePlus 9RT से भी सस्ता हो गया है। इन दोनों में जो बड़ा अंतर है, वो यह है कि एक में Hasselblad कैमरा है और दूसरे में नहीं। OnePlus 9 में Hasselblad कैमरा दिया गया है, जबकि OnePlus 9RT में इस ब्रांड का कैमरा नहीं है। OnePlus 9 की कीमत में कटौती OnePlus 10 Pro की लॉन्चिंग के बाद हुई है। OnePlus 10 Pro को भारत में 66,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

OnePlus 9 की नई कीमत
कटौती के बाद OnePlus 9 के 8GB+128GB वेरियंट को 40,599 रुपये और 12GB+256GB वेरियंट को 45,599 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन एस्ट्रल ब्लैक, आर्कटिक स्काई और विंटर मिस्ट कलर में उपलब्ध है। SBI के क्रेडिट कार्ड से फोन को खरीदने पर 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी। इसके अलावा तीन महीने के लिए Spotify का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ 4,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।


बता दें कि पिछले साल OnePlus 9 को 49,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर भारत में लॉन्च किया गया था। और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 54,999 रुपये है। वहीं OnePlus 9 Pro के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 64,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 69,999 रुपये है। OnePlus 9R के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 39,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 43,999 रुपये है। OnePlus Watch की कीमत 16,999 रुपये है।

OnePlus 9RT की कीमत
OnePlus 9RT भी दो रैम और स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध है। फोन के 8GB+128GB वेरियंट की कीमत 42,999 रुपये और 12GB+1256GB वेरियंट की कीमत 46,999 रुपये है। इसके साथ भी SBI कार्ड वाला ऑफर मिल रहा है। साथ में 4,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस ऑफर भी है।

फीचर्स की बात करें तो OnePlus 9 और OnePlus 9RT दोनों फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर है। OnePlus 9RT के कैमरे के साथ OIS का भी सपोर्ट है जो कि OnePlus 9 के साथ नहीं है। तो आपके लिए यही बेहतर होगा कि आप सोच-विचारकर ही खरीदें। सिर्फ ऑफर देखकर खरीदारी ना करें।

Share:

  • MP में बिजली जलाओ या नहीं लेकिन देने होंगे इतने रूपये, जानिए पूरा नियम

    Wed Apr 6 , 2022
    जबलपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बढ़ते डीजल पेट्रोल (diesel petrol) के दाम के बीच बिजली कंपनियों ने भी प्रदेश के उपभोक्ताओं को एक झटका दे दिया है. बीते दिनों बिजली बिलों में वृद्धि की खबर सामने आई थी और अब इसी महीने से फिक्स चार्ज और मिनिमम एनर्जी चार्ज का बोझ भी आम जनता पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved