मुंबई। अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) की सुपरहिट फिल्म बंटी और बबली (Bantee aur Babalee) को 20 साल पूरे हो चुके हैं। इस फिल्म ने न सिर्फ ऑडियंस को एंटरटेन किया था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई। फिल्म को शाद अली ने डायरेक्ट किया था। लेकिन क्या अप जानते हैं इस शानदार फिल्म में पहले ऋतिक रोशन बंटी के लिए पसंद किए गए थे। इस फिल्म में उन्होंने बेशक काम नहीं किया हो लेकिन कई ऐसे आइडिया दिए जिससे ये फिल्म खास बन पाई।
ऋतिक थे पहली पसंद
शाद अली ने दिए एक इंटरव्यू में बताया, “ऋतिक हमारी पहली पसंद थे। हमने कुछ महीनों तक उनके साथ स्क्रिप्ट पर काम भी किया। राकेश जी (राकेश रोशन) को स्क्रिप्ट बहुत पसंद आई थी और वो चाहते थे कि ऋतिक इस फिल्म को साइन करें।” लेकिन ऋतिक छोटे शहर के ठग के किरदार को लेकर पूरी तरह सहज नहीं थे। यही कारण रहा कि उन्होंने फिल्म नहीं करने का फैसला किया। बाद में ये किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया। वहीं रानी मुखर्जी बबली के किरदार के लिए पहली और आखिरी पसंद बनी रहीं।
वैसे इस फिल्म में बेशक ऋतिक रोशन ने काम नहीं किया हो लेकिन उन्होंने कई आइडियाज जरूर दिए थे। शाद अली ने बताया कि ऋतिक ने आखिरी सीन में अपना सुझाव देते हुए कहा था कि बंटी बबली का किरदार सुपरमैन जैसा है वो अपनी नार्मल लाइफ में नहीं लौट सकते, इसलिए फिल्म के लास्ट मेंएक और ठगी की खबर सामने आती है। ये ऋतिक का सुझाव था।
ऐश्वर्या का डांस
बंटी और बबली ना सिर्फ 2005 की सबसे बड़ी हिट्स में से एक रही, बल्कि इसने अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को एक साथ पर्दे पर भी दिखाया था, फिल्म का सुपरहिट गाना कजरारे आज भी एक आइकॉनिक आइटम नंबर माना जाता है। ये फिल्म खास थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved