img-fluid

भारत में वापसी करने आ रही Tata की ये कार, इस दिन होगी लॉन्‍च, जानें फीचर्स

July 29, 2021

वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors अपनी हैचबैक कार Tiago की लाइन-अप में एक और दमदार कार भारत में पेश करने जा रही है कंपनी अगले हफ्ते इसके बंद हो चुके NRG मॉडल को अपग्रेड के साथ दोबारा लॉन्च करने जा रही है। जानें इसके फीचर्स।..

4 अगस्त को लॉन्च होगी Tiago NRG
Tata Tiago NRG भारत में 4 अगस्त 2021 को लॉन्च होगी। कंपनी की हैचबैक का ये मॉडल 2018 से 2020 तक देश में बिकता था। हालांकि जनवरी 2020 में कंपनी ने Tata Tiago की लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने इस मॉडल को डिसकंटीन्यू कर दिया था।

Tiago NRG में Tiago जैसे कई फीचर्स
Tiago NRG में Tiago जैसे कई फीचर्स हैं जैसे ग्रिल, हैंडलैंप इत्यादि। इसके अलावा इसमें अतिरिक्त फीचर के तौर पर मस्कुलर बंपर, फॉक्स स्किड प्लेट्स, बॉडी क्लैडिंग और रूफ रेल्स भी हैं। इसके अलावा NRG में नए एलॉय व्हील भी हो सकते हैं।

नई Tiago NRG में इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन हो सकती है। इसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो का ऑप्शन होगा। साथ ही फुली ऑटोमेटिक टेंपरेचर कंट्रोल, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, डुअल एयरबैक, एबीएस और पार्किंग असिस्ट रीयर कैमरा इत्यादि फीचर हो सकते हैं। साथ ही ओवर स्पीड अलर्ट और सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे सुरक्षा फीचर भी होंगे।

जानें संभावित कीमत
इस कार में रेवोट्रॉन 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन होगा। इसका इंजन 86 हॉर्स पावर की मैक्सिमम पावर और 113Nm का मैक्सिमम टार्क पैदा करता है। उम्मीद है कि इसमें 5-स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड का ही ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन होगा। कंपनी की इस कार की कीमत 6 लाख रुपये के आसपास रहने की उम्मीद है। इससे पहले कंपनी इसी साल Tiago का एक और वर्जन XTA लॉन्च कर चुकी है। इसकी प्राइस अब 6.14 लाख रुपये से शुरू होती है।

Share:

  • तिहाड़ जेल में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की हालत अचानक खराब, एम्स में कराया भर्ती

    Thu Jul 29 , 2021
    नई दिल्ली । तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन (Chhota Rajan) की हालत अचानक खराब हो गई। उसे एम्स (AIIMS) में भर्ती कराना पड़ा है। बताया जाता है कि छोटा राजन के पेट में तेज दर्द उठने और अन्य कुछ समस्या का पता लगने की वजह से उसे एम्स में दाखिल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved