img-fluid

Womens World Cup 2025 Points Table: ये टीम पहुंची टॉप पर, भारत का है ये हाल; पाकिस्तान सबसे फिसड्डी

October 16, 2025

नई दिल्‍ली । भारत(India) और श्रीलंका(Sri Lanka) में जारी आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025(ICC Women’s Cricket World Cup 2025) के आधे से ज्यादा लीग मैच(League matches) खेले जा चुके हैं। हर टीम ने कम से कम चार मैच खेल लिए हैं। कुल 16 मैच अब तक खेले जा चुके हैं। बुधवार 15 अक्टूबर को पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कोलंबो में 16वां लीग मैच खेला गया, जो बारिश के कारण पूरा नहीं हुआ। इसका फायदा इंग्लैंड की टीम को महिला वनडे विश्व कप की पॉइंट्स टेबल में मिला है, क्योंकि टीम पहले स्थान पर पहुंच गई है।


वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की अंकतालिका में इंग्लैंड की टीम इस समय सबसे पहले और पाकिस्तान की टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। भारतीय टीम टॉप 4 में है, लेकिन यहां से कोशिश करनी होगी कि टीम एक भी मैच न हारे। दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खाते में 7-7 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट इंग्लैंड का बेहतर है। तीसरे पायदान पर साउथ अफ्रीका की टीम है, जो 4 मैचों में 6 अंक हासिल कर चुकी है। भारतीय टीम के खाते में 4 मैचों के बाद सिर्फ 4 अंक हैं।

पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड की टीम पांचवें पायदान पर है, जो 4 में से एक मुकाबला जीती है और एक मैच न्यूजीलैंड का बारिश की भेंट चढ़ा है। ऐसे में टीम 3 अंक हासिल कर चुकी है। बांग्लादेश के खाते में सिर्फ 2 अंक हैं। टीम चार मुकाबले खेल चुकी है। बांग्लादेश छठे स्थान पर है। सातवें स्थान पर श्रीलंका की टीम है, जो 4 में से एक भी मुकाबला नहीं जीती है, लेकिन टीम के दो मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं। ऐसे में टीम के खाते में 2 अंक हैं। एक अंक पाकिस्तान के पास है, जो 4 में से 3 मैच हारी है और एक बेनतीजा रहा है।

ICC Women’s World Cup 2025 Points Table

क्रंटीममैचजीतहारटाईनोट रिजल्टपॉइंट्सनेट रन रेट
1इंग्लैंड430017+1.864
2ऑस्ट्रेलिया430017+1.353
3साउथ अफ्रीका431006-0.618
4भारत422004+0.682
5न्यूजीलैंड412013-0.245
6बांग्लादेश413002-0.263
7श्रीलंका402022-1.526
8पाकिस्तान403011-1.887

 

Share:

  • डोनाल्ड ट्रंप ने PM मोदी की जमकर की तारीफ, बोले- "भारत में हर साल नए नेता आते हैं, पर मेरे दोस्त..."

    Thu Oct 16 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने फिर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि 200 फीसदी टैरिफ लगाने की धमकी के बाद दोनों देशों ने संघर्ष विराम का फैसला लिया था। एक ओर जहां पाकिस्तान ट्रंप के दावों का समर्थन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved