img-fluid

इस बार सूर्य ग्रहण पर बन रहा अद्भुत संयोग, इन राशि वालों को रहना होगा सतर्क

December 01, 2021

नई दिल्‍ली. साल 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार, 4 दिसंबर को लगने जा रहा है. इस बार सूर्य ग्रहण का मामला क्या रहेगा? ये सूर्य ग्रहण खास क्यों है? अलग-अलग राशियों पर इस ग्रहण का कैसा प्रभाव पड़ेगा? इन सभी सवालों के जवाब अभी खंगाल लेना जरूरी है. आइए आपको आगामी सूर्य ग्रहण(Solar Eclipse) के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

सूर्य ग्रहण 4 दिसम्बर को लगने वाला है. भारतीय समय के अनुसार, यह ग्रहण सुबह 10 बजकर 59 मिनट से प्रारंभ होगा. इसका समापन दोपहर 03 बजकर 07 मिनट पर होगा. यह ग्रहण वृश्चिक राशि और ज्येष्ठा नक्षत्र में होगा जो कि अंटार्कटिका, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिणी अमेरिका और नामीबिया (America and Namibia) जैसे देशों में दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत (India) में नहीं होगा, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं है.

क्यों खास है ये सूर्य ग्रहण?
इस ग्रहण में सूर्य का संयोग केतु से बनने जा रहा है. साथ ही इस ग्रहण में चन्द्रमा और बुध (Moon and Mercury) का योग भी होगा. सूर्य और केतु का प्रभाव होने से दुर्घटनाओं की संभावना बन सकती है. साथ ही राजनैतिक रूप से उथल-पुथल मच सकती है. वृश्चिक राशि विष की राशि है, इसलिए बीमारियां और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बढ़ सकती हैं. इसके अलावा, आकस्मिक दुर्घटना और त्रासदी जैसी स्थितियां बन सकती हैं.


सूर्य ग्रहण का राशियों पर असर
मेष-
मेष राशि वालों को अपने स्वास्थ्य और दुर्घटनाओं का ध्यान रखना होगा.

वृष-
वृष राशि वाले अपने व्यापार और वैवाहिक जीवन पर ध्यान दें.

मिथुन-
मिथुन राशि वालों की बाधाएं समाप्त होती जाएंगी.

कर्क-
कर्क राशि वालों का स्वास्थ्य और मानसिक स्थिति बिगड़ सकती है.

सिंह-
सिंह राशि वालों को व्यर्थ की चिंता और विवाद हो सकते हैं.

कन्या-
कन्या राशि वालों के रुके हुए काम पूरे होंगे.

तुला-
तुला राशि वालों को पारिवारिक जीवन और दुर्घटनाओं का ध्यान रखना चाहिए.

वृश्चिक-
वृश्चिक राशि वालों को हर कार्य और निर्णय में सावधानी रखनी चाहिए.

धनु-
धनु राशि वालों को दुर्घटना और अपयश से बचाव करना होगा.

मकर-
मकर राशि वालों के जीवन में बड़ा और लाभकारी परिवर्तन होगा.

कुम्भ-
कुम्भ राशि वालों को कार्यों में सफलता मिलेगी.

मीन-
मीन राशि वालों को निर्णयों और विवाह के मामले में सावधानी रखनी होगी

नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

Share:

  • झारखंड में हर रोज मिल रहे हैं तीन से चार एचआईवी संक्रमित

    Wed Dec 1 , 2021
    रांची । झारखंड स्टेट एड्स कंट्रोल सोसाइटी के आंकड़े बताते हैं कि झारखंड (Jharkhand) में हर रोज (Every day) औसतन तीन से चार (Three to Four) एचआईवी संक्रमित (HIV infected) मिल रहे है (Are being found) । पूरे देश में 2010 से 2019 के बीच एचआईवी मरीजों की संख्या में जब तकरीबन 37 फीसदी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved