img-fluid

इस बार अभिनेता Ajay Devgn को अपने साथ रोमांचक सफर पर ले जा रहे है Bear Grylls

September 13, 2021

नई दिल्ली। पॉपुलर सर्वाइवल स्क‍िल शो Into The Wild with Bear Grylls में अब तक बॉलीवुड स्टार्स अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajinikant) की जांबाजी देखी जा चुकी है. अब इस रोमांचक सफर (thrilling journey) पर अपनी हिम्मत को आजमाने के लिए एक्शन स्टार अजय देवगन (Ajay Devgn) निकल पड़े हैं. जी हां, डिस्वकरी चैनल (Discovery Channel) ने अजय देवगन को बेयर ग्र‍िल्स के अपकमिंग एप‍िसोड के लिए चुना है.



खुद बेयर ग्र‍िल्स ने इसका हिंट अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिया है. उन्होंने नाम का खुलासा किए बिना बताया कि दो बॉलीवुड योद्धा उनके साथ Into The Wild में उनका साथ देंगे. हालांकि अजय देवगन का नाम तो कंफर्म है पर ये दूसरा स्टार कौन है इसपर से अभी पर्दा नहीं उठा है. वहीं अजय देवगन के फैनपेज ने एक्टर की लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल इन फोटोज में लिखा गया है- ‘बेयर ग्र‍िल्स के साथ शूट करने के लिए मालदीव रवाना होते अजय देवगन’. ये तस्वीर वाकई अजय के इस शूट के लिए है, इसकी पुष्ट‍ि अभी हुई नहीं है. बेयर ग्र‍िल्स के साथ इस एडवेंचरस जर्नी पर अजय को देखना उनके फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाली है.
अक्षय और रजनीकांत के अलावा शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ चुके हैं. पीएम मोदी Man vs Wild के स्पेशल एपिसोड में दिखे थे. उन्होंने बेयर के साथ उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान के जंगलों में खतरों का सामना किया. इस एडवेंचर ट्र‍िप के दौरान नरेंद्र मोदी ने बेयर से अपनी जिंदगी के कुछ सीक्रेट्स भी साझा किए थे.

Share:

  • सलमान खुर्शीद बोले: यूपी में प्रियंका के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी कांग्रेस, किसी भी दल से गठबंधन नहीं करेगी पार्टी

    Mon Sep 13 , 2021
    आगरा। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद (salman khurshid) ने कहा है कि यूपी का चुनाव राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। पार्टी किसी भी दल से गठबंधन (alliance with party) नहीं करेगी। अकेले दम पर ही चुनावी मैदान में उतरेगी। इसलिए हर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved