
भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने यह दावा किया है कि इस बार लाडली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) की 10 तारीख नहीं आएगी, क्योंकि सरकार की यह योजना (plan of the government) सिर्फ एक छलावा थी बहनों को छलने का एक तरीका था। कमलनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बहनों, सुना है इस बार 10 तारीख नहीं आ रही है ।“10 तारीख़ आने वाली है” के नाम पर पिछले चार महीनों से जनता की कमाई के करोड़ों रुपये फूंकने के बाद, इस बार शिवराज सरकार पलटी मार रही हैं। इस बार भाजपाई सरकार के कलेंडर में 10 तारीख नहीं आ रही है। जैसे इस सरकार की ये योजना इनके लिये वोट ठगने का ज़रिया मात्र है, वैसे ही इनकी 10 तारीख़ भी छल निकली।
नाथ ने सोशल मीडिया पर लिखा कि सवाल है कि फिर क्यों चार महीना तारीख याद कराने भर के लिये जनता की मेहनत और पसीने के करोड़ों रुपये विज्ञापन में फूंक डाले शिवराज जी? सरकार के धन को तबाह कर उसका दुरुपयोग करते हुए भाजपा के प्रचार पर खर्च करने वाले नौटंकी मुख्यमंत्री और दोगली भाजपा के चाल, चरित्र और चेहरा का कुरूप चेहरा आम आदमी अच्छे से देख रहा है। जनता है तैयार, अब भाजपा पर होगा पलटवार।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved