
संत नगर। उपनगर में इस बार प्रतिमा विसर्जन जुलूस नहीं निकलेंगे और ना ही डीजे के साथ कोई भी झांकी आयोजक प्रतिमा विसर्जन करने के लिए विसर्जन घाट पहुंचेंगे। कोरोनावायरस के दुष्परिणामों को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने गृह मंत्रालय की गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाने के निर्देश पुलिस प्रशासन को दिए हैं। प्रतिमा विसर्जन के दौरान उस झांकी के 10 से ज्यादा श्रद्धालु उपस्थित नहीं रहेंगे। सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन हो इसके लिए विसर्जन घाट पर व्यापक प्रबंध किए जा रहे हैं। गुरुवार को बैरागढ़ में एसडीओपी अंतिमा समाधिया व थाना प्रभारी शिवपाल कुशवाहा ने विसर्जन घाट का निरीक्षण किया और प्रतिमा विसर्जन के दिन यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए रणनीति तैयार की। विसर्जन घाट पर नगर निगम प्रशासन द्वारा भी बिजली, सफाई तथा क्रेन व गोताखोर व नाव की व्यवस्था की जाएगी जिला पुलिस प्रशासन ने सभी दुर्गा झांकी आयोजकों से अपील की है कि वे शासन के कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए प्रतिमाएं विसर्जित करें।

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved