img-fluid

संसद भवन में यह पेड़ बना ‘सुरक्षा के लिए खतरा’, SPG ने जताई आशंका; हटाने की तैयारी शुरू

August 24, 2025

नई दिल्‍ली । नए संसद भवन(new parliament building) के छह द्वारों में से एक, गज द्वार पर अकेला खड़ा एक पेड़ सुरक्षा (Security)के लिए खतरा बन गया है। एसपीजी ने इसे सुरक्ष में बाधा(obstacle to safety) बताया है। अब इस पैड़ को उखाड़कर परिसर में ही कहीं और लगाने का प्लान है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अकसर गज द्वार का इस्तेमाल करते हैं।


इस पेड़ को दूसरे स्थान पर लगाने के इस निर्णय में कई एजेंसियां​​ – विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (सीपीडब्ल्यूडी) और दिल्ली वन विभाग शामिल हैं। एसपीजी प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार है जबकि सीपीडब्ल्यूडी केंद्र सरकार की प्राथमिक निर्माण एजेंसी है और उसे ही इस निर्णय को लागू करना है। दिल्ली वन विभाग को इस तरह के कदम को हरी झंडी देनी होती है।

उपलब्ध आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार, यह सब तब शुरू हुआ जब एसपीजी ने पूर्ण विकसित तबेबुइया अर्जेन्टिया वृक्ष को वीवीआईपी मार्ग में संभावित बाधा के रूप में चिह्नित किया। उसके बाद ही चीजें आगे बढ़ने लगीं। इस पेड़ को ‘सिल्वर ट्रम्पेट’ के नाम से जाना जाता है और यह अपने चमकीले पीले फूलों के लिए खास है।

एक क्रमांक एक वाले इस पेड़ को अन्य स्थान पर लगाने की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। दिल्ली वन विभाग सीपीडब्ल्यूडी के अनुरोध के बाद ‘कड़ी शर्तों’ के आधार पर इसकी अनुमति दे देगा। केंद्रीय लोक निर्माण विभाग ने अपने अनुरोध में एसपीजी की सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था।

एक अधिकारी ने बताया, ‘चूंकि मानसून सत्र अभी-अभी समाप्त हुआ है, इसलिए पेड़ को अगले सप्ताह अन्यत्र लगाने की संभावना है।’ उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रेरणा स्थल को चुना गया है, जहां राष्ट्रीय प्रतीकों और स्वतंत्रता सेनानियों की मूर्तियां स्थापित हैं। पहले ये प्रतीक एवं मूर्तियां परिसर में अलग-अलग जगहों पर थीं।

दस्तावेज़ में कहा गया है, ‘इस वृक्ष को लगाने के लिए संसद भवन में जिस आईजी4 प्रेरणा स्थल का प्रस्ताव दिया गया है उसका संबंधित क्षेत्रीय कर्मचारियों ने 21 जुलाई को निरीक्षण किया था और इसे एक वृक्ष के प्रत्यारोपण के लिए उपयुक्त और पर्याप्त पाया था।’ लगभग सात साल पुराना यह वृक्ष तेज़ी से बढ़ता है, इसे कम देखभाल की आवश्यकता होती है। यह पूर्ण सूर्यप्रकाश और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में पनपता है, यही कारण है कि इसे बगीचों, सड़कों के किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर अक्सर देखा जा सकता है। इसके अलावा, सीपीडब्ल्यूडी को प्रेरणा स्थल पर नीम, अमलतास, पीपल, बरगद, शीशम और अर्जुन जैसी देशी प्रजातियों के 10 पौधों का प्रतिपूरक वृक्षारोपण भी करना होगा।

Share:

  • US: पूर्व विदेश मंत्री ने ट्रैरिफ को लेकर ट्रंप पर तंज, बोले- महान देश हर समय अल्टीमेटम नहीं देते...

    Sun Aug 24 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) में डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के सत्ता में आने के बाद से विदेश नीति (Foreign Policy) में आ रहे बदलावों को लेकर कई पूर्व पदाधिकारियों ने अपनी आवाज उठानी शुरू कर दी है। ओबामा के कार्यकाल के दौरान 2013 से 2017 तक अमेरिकी विदेश मंत्री (US Secretary of State) रहे जॉन कैरी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved