img-fluid

Uric acid की समस्‍या में बेहद लाभकारी है यह एक सब्‍जी, शरीर को मिलेंगे कई तरीके के फायदे

April 07, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। यूरिक एसिड (Uric acid) के रोगी दिन प्रति दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. इस बीमारी की चपेट में नई पीढ़ी भी आने लग गई है. इसका कारण खराब लाइफस्टाइल (bad lifestyle) है. इसके चलते गंभीर बीमारियों (nutrients in kaddu) की चपेट में कम उम्र में ही लोग आ रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं इस गंभीर रोग में राहत पहुंचाने वाली सब्जी कद्दू (kaduu ke fayde) के बारे में. इसके पोषक तत्व (green vegetable in uric acid) आपके शरीर को कई तरीके से फायदे पहुंचाते हैं.

कद्दू के फायदे क्या हैं
कद्दू के बीज में एंटीऑक्सीडेंट्स पायी जाती है जो डाइजेस्टिव एंजाइम को बढ़ावा देती हैं और प्रोटीन को पचाने में पूरी मदद करती हैं. वहीं, कद्दू के फाइटोन्यूट्रिएंट्स गुण सेल्स को स्वस्थ बनाए रखने में मददगार हैं.


कद्दू हाई फाइबर से भरपूर है इसलिए बढ़े हुए यूरिया को शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है. इसके सेवन से लिवर तेज काम करता है. यह शरीर में यूरिक को जमा नहीं होने देता है. इसके सेवन से गाउट की भी परेशानी नहीं होती है.

आप कद्दू का सेवन सूप के रूप में भी कर सकती हैं. इसके अलावा केवल मिर्च और प्याज मिलाकर पके कद्दू में मैश कर दीजिए. आप चाहें तो इसका रायता बनाकर भी खा सकती हैं.

यूरिक एसिड में चावल का पानी पीने से इसके लैक्सटिव के गुण नसों में जमे हुए प्यूरिन को बाहर निकाल फेकते हैं. वहीं, ये पेट को भी लाभ पहुंचाने का काम बखूबी करते हैं. चावल का पानी प्यूरिन क्रिस्टल को पिघलाने का काम करते हैं, जो शरीर में जमा रहते हैं. इससे गाउट की भी समस्या नहीं होती है.

नोट- इस आलेख में दी गई जानकारियां सिर्फ सामान्‍य सूचना पर आधारित है, हम इन पर किस भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

  • एसएएमः Meta ने जारी किया नया एआई टूल, जानें इसकी खासियत

    Fri Apr 7 , 2023
    वाशिंगटन (Washington)। फेसबुक (Facebook) की पैरेंट (parent) मेटा (Meta) ने एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) मॉडल (Artificial Intelligence (AI) Model) जारी किया है जिसका नाम एसएएम (SAM) है, जो फोटो और वीडियो के अंदर ऑब्जेक्ट को ढूंढने में मदद करेगा। इस टूल को कंपनी ने सेगमेंट एनीथिंग मॉडल (Segment Anything Model) यानी एसएएम नाम दिया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved