मुंबई। अक्सर देखा जाता है कि स्टार्स अपनी फिल्मों के लिए सड़कों पर खतरनाक स्टंट करते हैं। इसके लिए वो ट्रैफिक नियमों (Traffic Rules) को भी अनदेखा करते हैं। कुछ ऐसा ही हाल ही में एक बार फिर से देखा गया। बॉलीवुड के जाने माने एक्टर ने भी अब कुछ ऐसा ही किया। ये कोई और नहीं बल्कि, 71 साल के टीकू तलसानिया हैं। उनका एक स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बना हुआ है। वीडियो वायरल होते ही उन पर FIR दर्ज हुआ और उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
दरअसल, टीकू तलसानिया इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ‘मिसरी’ को लेकर सुर्खियों में बने हैं। यह मूवी गुजरात के मल्टीप्लेक्स में आज यानी 31 अक्टूबर को आ रही है। इस मूवी में टीकू तलसानिया के अलावा अभिनेत्री मानसी पारेख और रौनक कामदार अहम किरदार में हैं। दावा किया जा रहा है कि गुजराती फिल्म ‘मिसरी’ के प्रमोशन के दौरान अभिनेताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर गुजरात के अहमदाबाद में सड़कों पर बाइक पर स्टंट करने का एक वीडियो बनाया। सामने आए वीडियो में अभिनेता बिना हेलमेट के सड़कों पर बाइक चलाते हुए स्टंट करते नजर आ रहे हैं। इसके लिए ‘मिसरी’ की टीम ने पुलिस से किसी भी तरह की परमीशन नहीं ली थी।
दर्ज हुआ एफआईआर
पुलिस ने इस मामले में गुजरात फिल्म ‘मिसरी’ के एक्टर्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। टीम पर पुलिस ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। बाइक स्टंट का वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर मांग हो रही है कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले कलाकारों पर कार्रवाई होनी चाहिए। यही नहीं सोशल मीडिया पर राज्य के उप मुख्यमंत्री हर्ष संघवी और डीजीपी विकास सहाय से कार्रवाई की मांग की जा रही है। हालांकि, वीडियो में टीकू तलसानिया अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगते दिख रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved