img-fluid

MP के इस गांव में नहीं हो रही युवाओं की शादी, रिश्ते वाले कर देते हैं इनकार, जानिए वजह

August 29, 2025

उमरिया: मध्यप्रदेश के उमरिया (Umaria in Madhya Pradesh) में एक ऐसा गांव है जहां के युवक-युवतियों की शादी नहीं हो रही है. इसकी वजह भी हैरान करने वाली है. गांव में जाने के लिए सड़क नहीं होने की वजह से युवाओं की शादी नहीं हो रही है. अगर कोई रिश्तेदार यहां संबंध करने के लिए आ जाए तो पहले वो मूलभूत सुविधाओं को लेकर पूछताछ करता है. आजादी के बाद भी शिक्षा पानी और सड़क जैसी सुविधाओं के लिए यहां के लोग तरस रहे हैं. युवाओं के रिश्ते नहीं होने की वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं.

उमरिया के मानपुर नगर परिषद के हनचौरा गांव की यह हालत है. हनचौरा गांव को चार साल पहले पंचायत से हटाकर नगर परिषद में शामिल कर लिया गया है. लेकिन समस्या आज भी वैसी ही है. चार सला पहले नगर परिषद बनने के बाद भी यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं. सड़कों की हालत इतनी खराब है कि बच्चों को तक स्कूल जाने में परेशानी होती है. गांव में इमरजेंसी के दौरान एंबुलेंस भी नहीं पहुंच पाती है.


ग्रामीणों ने बताया कि समस्या इतनी बड़ी हो गई है कि सड़क, पानी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से युवक-युवतियों की शादी नहीं हो पा रही है. ग्रामीण संग्राम कोल का कहना है कि दो बार मेरी शादी के लिए रिश्तेदार आए मगर सड़क की हालत देखकर वह वापस चले गए. अब तक हमारी शादी नहीं हो पाई.

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र की विधायक मीना सिंह, जो बीजेपी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. चुनाव जीतने के बाद वादे भूल जाती है. गांव के विकास की बातें केवल कागजों तक ही सीमित रह गई है. वहीं नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी अभी नगर परिषद में इस पंचायत को शामिल किया गया है, जिन कार्यों की मांग होगी उसको बनवाया जाएगा.

Share:

  • बेटी या महिलाओं पर गलत नजर डाली तो अगले चौराहे पर...CM योगी ने दी कड़ी चेतावनी

    Fri Aug 29 , 2025
    नई दिल्ली। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का आज प्रतापगढ़ (Pratapgarh) दौरा हुआ। यहां उन्होंने करोड़ों रुपये के कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अगर व्यापारियों और बेटियों पर किसी ने गलत निगाह डाला तो अगले चौराहे पर यमराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved