मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) हाल ही में लंदन के एक इवेंट में नजर आए। जब उनके यहां पर उनकी पत्नी नुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के बारे में सवाल किया गया तो विराट कोहली ने जो रिएक्शन दिया वो अब इंटरनेट पर वायरल है।
विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा 7 जुलाई को साथ में विम्बलडन 2025 में नजर आए थे, जिसकी काफी चर्चा रही। बात उनके ताजा वीडियो की करें तो उन्हें लंदन के YouWeCan इवेंट में इनवाइट किया गया था। इसी इवेंट में ट्रैवल ब्लॉगर और कॉमेडियन सुमित सपरा भी मौजूद थे जिन्हें विराट कोहली देखते ही पहचान गए।
विराट कोहली का क्यूट वीडियो वायरल
विराट कोहली जो कि इस इवेंट में काफी अच्छा वक्त बिता रहे थे, उन्होंने सुमित को स्माइल दी और फिर दोनों की इशारों-इशारों में बातचीत शुरू हो गई। विराट कोहली ने सुमित की तरफ हाथ वेव किया और फिर जब सुमित ने इशारे से पूछा कि अनुष्का शर्मा कहां हैं तो विराट कोहली ने लिपसिंक करते हुए इशारे से बताया कि वो घर पर हैं और बच्चों की देखभाल कर रही हैं। विराट कोहली के हावभाव की वजह से उनका यह क्लिप इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है और उनके फैंस के लिए यह किसी ट्रीट से कम नहीं।
वीडियो पर विराट के फैंस का रिएक्शन
कमेंट बॉक्स की बात करें तो एक यूजर ने लिखा, “वो कितना क्यूट लगता है।” दूसरे ने लिखा, “अजीब बात है कि लोग किसी की मामूली शालीन रवैये को भी इतना महत्व दे देते हैं, सिर्फ इसलिए क्योंकि वह एक स्पोर्ट्समेन है।” बहुत से लोगों ने विराट कोहली के क्रिकेट में वापसी करने की बात कही है। एक यूजर ने लिखा- विराट भाई अभी आप 10 साल और खेल सकते थे। दूसर ने कमेंट किया- ठीक तो लग रही है सेहत अभी 10 साल और खेल सकते थे आप। इसी तरह बहुत से लोगों ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।
विराट-अनुष्का की शादी और उनके बच्चे
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा साल 2017 में शादी के बंधन में बंध गए थे। कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। साल 2021 में अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया जिसका नाम दोनों ने वामिका रखा और 2024 में अनुष्का-विराट को बेटा हुआ जिसका नाम दोनों ने अकाय रखा है। कपल अपने बच्चों की प्राइवेसी को लेकर काफी सख्त रहते हैं और उनके लिए नो-फोटो पॉलिसी लागू की हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved