
डेस्क: ईरान (Iran) के न्यूक्लियर प्लांट (Nuclear Plant) को लेकर बवाल मचा हुआ है. ईरान और इजरायल (Israeli) के बीच चल रहे युद्ध का छठा दिन है और अभी तक सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं. अमेरिका (America) भी ईरान के खिलाफ खड़ा है. ईरान ने फोर्डो (Fordow) न्यूक्लियर प्लांट को पहाड़ों के नीचे छिपाकर बनाया है. अमेरिका के पास एक ऐसा हथियार है जो कि उसकी साइट को पूरी तरह से तबाह कर सकता है. इजरायल ने पहले ही हमला कर दिया, जिसमें उसके 15000 सेंट्रीफ्यूज नष्ट हुए हैं.
इजरायल चाहता है कि ईरान परमाणु हथियार नहीं बनाए और इसके लिए अमेरिका समेत कई देश एकजुट हैं. इजरायल के पास फिलहाल इतनी क्षमता नहीं है कि वह ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को पूरी तरह से तबाह कर सके, लेकिन अमेरिका के पास एक ऐसा हथियार है जो कि काम तमाम कर सकता है. अमेरिका के पास GBU-57 बंकर बस्टर बम और B-2 बॉम्बर हैं, जो कि ईरान को तहस-नहस कर सकते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में उपग्रह से एक ऐसी तस्वीर ली गई है जो कि फोर्डो फ्यूल एनरिचमेंट प्लांट के बारे में बताती है. दावा किया गया है कि पहाड़ों में पांच सुरंगें बनी हैं, जिसके सपोर्ट में एक बड़ा ढांचा खड़ा और लंबा-चौड़ा सुरक्षा घेरा है. कहा गया है कि यह ईरान की न्यूक्लियर साइट की तस्वीर है. यह प्लांट पहाड़ों के नीचे लगभग 300 फीट की गहराई में बना है. इसकी भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि वह इजरायल के पास फिलहाल मौजूद किसी भी हवाई हमले से सुरक्षित है.
अमेरिका के पास एक ऐसा हथियार है जो कि ईरान के न्यूक्लियर प्लांट को बर्बाद कर सकता है. उसके पास बंकर बस्टर बम है, जो कि जमीन के अंदर बने गहरे बंकरों को तबाह करने की ताकत रखता है. इसे मैसिव ऑर्डनेंस पेन्नट्रेटर कहते हैं. अमेरिका के इस बंकर बस्टर का नाम GBU-57 है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved