मुंबई। बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19 ) के इस वीकेंड का वार का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे क्योंकि इस बार कोई एक कंटेस्टेंट बाहर होता, लेकिन इस बीच एक बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। इस वीकेंड का वार को सलमान खान शो होस्ट नहीं करने वाले हैं। सलमान (Salman Khan) की जगह 2 एक्टर्स शो को होस्ट करेंगे और वो हैं अक्षय कुमार और अरशद वारसी। अरशद पहले भी शो के होस्ट रह चुके हैं।
अरशद कर चुके हैं शो को होस्ट
बता दें कि अरशद, बिग बॉस के पहले सीजन के होस्ट रह चुके हैं। 18 साल बाद वह एक बार फिर शो को होस्ट करेंगे वो भी अक्षय के साथ। सौरभ शुक्ला भी दोनों को ज्वाइन कर सकते हैं बाद में। अब देखते हैं कि अक्षय और अरशद किस कंटेस्टेंट को एलिमिनेट करेंगे। जॉली एलएलबी 3 का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म में अक्षय और अरशद एक-दूसरे के अपोजिट हैं, लेकिन शो में दोनों साथ मिलकर क्या करेंगे यह देखना दिलचस्प होगा।
सलमान लद्दाख में करेंगे शूटिंग
सलमान की बात करें तो बैटल ऑफ गलवान के डायरेक्टर अपूर्व लखिया चाहते हैं कि जल्द से जल्द लद्दाख के एक्शन सीक्वेंस की शूटिंग हो जाए क्योंकि आगे ठंड बढ़ जाएगी तो जितने सबसे ज्यादा मुश्किल पार्ट हैं उनकी शूटिंग पूरी हो जाए। फिल्म की रिलीज डेट की बात करें तो यह अगले साल रिलीज होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved