img-fluid

रेप की कहानी लिखकर यह महिला हुई फेमस, निर्दोष शख्‍स ने काटी 16 साल की जेल

November 30, 2021

अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में रेप के कथित जुर्म को लेकर एक शख्स को 16 साल जेल में रखा गया. उसे इस मामले में दोषी करार दिया गया था. शख्स हमेशा यह कहता रहा कि उसने रेप को अंजाम नहीं दिया. आखिरकार बीते हफ्ते न्यूयॉर्क स्टेट सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) ने शख्स को बरी कर दिया. वहीं, कथित पीड़िता एलिस सेबोल्ड ने रेप की घटना को लेकर एक किताब लिखी और किताब बेस्टसेलर रही. किताब ने लेखिका को बड़ी पहचान दिला दी.

आखिरकार 61 वर्षीय एंथनी ब्रॉडवाटर को इंसाफ मिल गया. जेल में रहने के दौरान एंथनी ब्रॉडवाटर ने लगातार यह दावा किया था कि उसने ‘द लवली बोन्स’ की लेखिका एलिस सेबोल्ड का रेप नहीं किया. एलिस सेबोल्ड ने अपनी नॉवेल सीरिज ‘लवली’ में आरोप लगाया था कि उनके साथ एंथनी ब्रॉडवाटर ने रेप किया.

1982 में दोषी करार दिए गए एंथनी ब्रॉडवाटर(Anthony Broadwater) ने 16 साल से अधिक समय जेल में बिताया. उनके वकीलों के अनुसार, उन्हें कम से कम पांच बार पैरोल से वंचित किया गया था क्योंकि वह उस अपराध को स्वीकार नहीं कर रहे थे, जिसकी वजह से उनको जेल में रखा गया था. ब्रॉडवाटर ने दो बार लाई डिटेक्टर टेस्ट भी पास किया था.



एंथनी ब्रॉडवाटर ने अपनी सजा के खिलाफ पांच बार अपील की. आखिरकार बीते हफ्ते न्यूयॉर्क स्टेट सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस गॉर्डन कफी ने ब्रॉडवाटर को बलात्कार (rape) की सजा और इससे जुड़े अन्य मामलों में बरी कर दिया. बता दें कि सेबोल्ड ने अपनी नॉवेल के जरिए आरोप लगाया था कि उनके साथ रेप 1981 में हुआ था.

बलात्कार के करीब पांच महीने बाद सेबोल्ड ने सड़क पर एंथनी ब्रॉडवाटर को देखा. सेबोल्ड के मुताबिक, जब उसने ब्रॉडवाटर को देखा तब उसे कथित बलात्कार की याद आ गई. हालांकि वह पुलिस लाइनअप में ब्रॉडवाटर की पहचान करने में विफल रही. हालांकि, ब्रॉडवाटर को दोषी ठहराया दिया गया.

इसके बाद से ही एंथनी ब्रॉडवाटर बार-बार कहते रहे कि उन्होंने रेप नहीं किया. अब 16 साल बाद उन्हें बरी कर दिया गया. जब जज ने अपने फैसले की घोषणा की तो ब्रॉडवाटर फूट-फूट कर रोने लगा. ब्रॉडवाटर ने बुधवार को CNN को बताया, ‘जब जिला अटॉर्नी ने मुझसे बात की, तो उनके शब्द इतने गहरे थे कि मुझे झकझोर दिया.

Share:

  • Big Boss 15 में बड़ा ट्विस्ट, प्राइज मनी वापस पाने का आखिरी मौका, VIP-नॉन VIP में छिड़ी जंग

    Tue Nov 30 , 2021
    नई दिल्‍ली. बिग बॉस 15 में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. घरवालों को अपनी जीरो पड़ी प्राइज मनी को फिर से हासिल करने का आखिरी मौका मिलने वाला है. इसके लिए बिग बॉस(Big Boss 15 ) ने टास्क दिया है. जिसमें वीआईपी और नॉन वीआईपी सदस्यों के बीच बड़ी जंग छिड़ती दिख रही है. VIPs […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved