img-fluid

दुनिया की इस दिग्गज कंपनी ने दिखाई पाकिस्तान को औकात, 25 साल बाद उठाया बड़ा कदम

July 05, 2025

डेस्क: पाकिस्तान (Pakistan) की साख लगातार कम हो रही है. पाकिस्तान के माहौल को देखते हुए विदेशी कंपनियों (Foreign Companies) ने भी पाकिस्तान से हाथ खींचने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में विदेशी दिग्गज कंपनी ने 25 बरस के बाद एक ऐसा कदम उठा लिया है, जिसकी उम्मीद पाकिस्तान को बिल्कुल भी नहीं थी. इस कदम के बाद पाकिस्तान की फजीहत पूरी दुनिया में हो रही है. वास्तव में दिग्गज कंपनी ने पाकिस्तान के अपने ऑफिस को पूरी तरह से बंद कर दिया है. जोकि पाकिस्तान की इकोनॉमी (Economy) के लिए काफी बुरे संकेत हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर पाकिस्तान से किस दिग्गज कंपनी ने अपने हाथों को पूरी तरह से खींच लिया है.

दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Tech Company Microsoft) ने कार्यबल में कटौती की अपनी वैश्विक रणनीति के तहत पाकिस्तान में अपने सीमित ऑपरेशन को बंद करने का ऐलान कर दिया. शुक्रवार को विभिन्न पक्षों ने इसे देश की अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक संकेत बताया. माइक्रोसॉफ्ट ने 25 साल बाद पाकिस्तान में अपना कार्यालय बंद करते हुए वैश्विक पुनर्गठन और क्लाउड-बेस्ड, साझेदार-नेतृत्व वाले मॉडल में बदलाव का हवाला दिया. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब इस माइक्रोसॉफ्ट ने 2023 के बाद से अपने सबसे बड़े छंटनी दौर में दुनिया भर में लगभग 9,100 नौकरियों (कार्यबल का लगभग चार प्रतिशत) में कटौती की है.


माइक्रोसॉफ्ट पाकिस्तान के पूर्व फाउंडर जवाद रहमान ने सरकार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री से एक साहसिक मुख्य प्रदर्शन संकेतक संचालित योजना के साथ तकनीकी दिग्गजों के साथ जुड़ने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कंपनी का देश से बाहर निकलना मौजूदा कारोबारी माहौल को दर्शाता है. रहमान ने पेशेवरों के सोशल मीडिया मंच लिंक्डइन पर लिखा कि यहां तक ​​कि माइक्रोसॉफ्ट जैसी वैश्विक दिग्गज कंपनियों को भी बने रहना असंतुलित लगता है.

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने भी सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट में माइक्रोसॉफ्ट के परिचालन बंद करने पर चिंता जताई. उन्होंने लिखा कि यह हमारे आर्थिक भविष्य के लिए एक चिंताजनक संकेत है. अल्वी ने दावा किया कि माइक्रोसॉफ्ट ने एक बार विस्तार के लिए पाकिस्तान पर विचार किया था, लेकिन उस अस्थिरता के कारण कंपनी ने 2022 के अंत तक वियतनाम को चुना. उन्होंने लिखा कि अवसर खो दिया गया.

जवाद ने बताया कि माइक्रोसॉफ्ट पाकिस्तान में पूर्ण वाणिज्यिक आधार संचालित नहीं करती है, बल्कि उद्यम, शिक्षा और सरकारी ग्राहकों पर केंद्रित संपर्क कार्यालयों पर निर्भर करती है. हाल के वर्षों में, उस काम का अधिकांश हिस्सा पहले से ही स्थानीय भागीदारों को सौंप दिया गया है, जबकि लाइसेंस और अनुबंधों का प्रबंधन आयरलैंड में अपने यूरोपीय केंद्र से किया जाता है.

Share:

  • शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में बनाया नया रिकॉर्ड, एक दिन में ही धरती के लगाए 113 चक्कर

    Sat Jul 5 , 2025
    नई दिल्‍ली । अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला (Astronaut Shubhanshu Shukla) ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने और अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पर मौजूद साथी अंतरिक्ष यात्रियों (Astronauts) ने ‘आम रस’, ‘गाजर का हलवा’, ‘मूंग दाल का हलवा’ और अन्य देशों के व्यंजनों का लुत्फ उठाया। शुक्ला एक्सिओम-4 मिशन (Axiom-4 Mission) के तहत 26 जून को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved