img-fluid

इस साल आरपीएफ ने ढाई हजार से ज्यादा प्रकरण दर्ज किए

October 11, 2022

  • ट्रेनों में चोरी, मारपीट और छेड़छाड़ जैसे औसतन रोज १० केस आ रहे-5 लाख से ज्यादा का वसूला जा चुका है जुर्माना

उज्जैन। इस साल की शुरूआत से लेकर अब तक रेलवे सुरक्षा बल के थाने पर ट्रेनों में चोरी, मारपीट और छेड़छाड़ सहित अन्य तरह के अपराधों की औसतन रोज दस शिकायते पहुंच रही है। आरपीएफ ने अब तक मुसाफिरों की शिकायत पर ढाई हजार से ज्यादा केस दर्ज कर लिए हैं। इतना ही नहीं रेलवे के नियम तोडऩे वालों से 5 लाख से ज्यादा का जुर्माना वसूला जा चुका है।
आरपीएफ थाना प्रभारी पी.आर. मीना ने बताया कि इस वर्ष 1 जनवरी से लेकर 8 अक्टूबर तक लगभग 280 दिनों की अवधि में ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों ने चोरी, मारपीट और छेड़छाड़ सहित महिलाओं और विकलांगों को सीट के लिए परेशान करने, फेरी वालों द्वारा मुसाफिरों को अभद्रता सहित किन्नरों द्वारा यात्रियों को परेशान करने व जबरन रुपए मांगने जैसी शिकायतें शामिल हैं। इस साल अभी तक इस तरह की 2774 शिकायतें यात्री कर चुके हैं और आरपीएफ थाने में प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। इनमें से 95 फीसदी के लगभग मामलों का निराकरण कर दिया गया है।


उन्होंने बताया कि ट्रेनों में फेरी लगाकर सामान बेचने वालों की अधिक शिकायतें होने से विभाग ने इसके लिए स्पेशल टीम लगा रखी है। इसके अलावा चोरी को रोकने के लिए भी आरपीएफ की स्पेशल टीम अलग से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि भोपाल से शाजापुर और यहां से उज्जैन स्टेशन तक किन्नर भी लोगों को परेशान करते हैं। आए दिन शिकायत कर नकली किन्नरों और बहरुपियों की धरपकड़ भी लगातार की जा रही है। इसके अतिरिक्त पटरी पार, नो पार्किंग और बगैर प्लेटफार्म टिकट आदि प्रकरणों में पकड़े गए आरोपियों से इस साल अभी तक 5 लाख 35 हजार 119 रुपए का जुर्माना भी वसूला जा चुका है।

Share:

  • एसपीजी ने प्रधानमंत्री का प्रवेश मार्ग बदला

    Tue Oct 11 , 2022
    उज्जैन। प्रधानमंत्री के सभा स्थल के अंदर पहुँचने का मार्ग पहले सुनहरी घाट से होकर सीढिय़ों से तय किया गया था लेकिन इस मार्ग को एसपीजी ने बदल दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभा स्थल पर पहले सुनहरी घाट से होकर सीढिय़ों से पीछे के रास्ते से मंच पर पहुँचने वाले थे लेकिन कल एसपीजी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved