नई दिल्ली। वैसे तो देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई प्रकार के नियम बनाए हैं, हालांकि कुछ नियम ऐसे भी जो ग्राहकों के लिए भी काफी कठिन है जैसे अगर बैंकों द्वारा गाइडलाइनों पर ध्यान नहीं दिया तो ग्राहकों को चपत भी लग जाती है।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) को रिन्यू कराने की तारीख आ गई है। सरकार की इन दोनों योजनाओं को सालाना आधार पर रिन्यू कराने की अंतिम तिथि 31 मई है। अगर आपके अकाउंट में बैलेंस नहीं है और इन दोनों योजनाओं का रिन्यूअल नहीं हुआ तो हो सकता है आपको 4 लाख रुपये का बीमा नहीं मिले।
ऑटो डेबिट होगा प्रीमियम
सरकार की इस योजना के तहत आप 330 रुपये प्रति वर्ष के सालाना भुगतान पर 2 लाख रुपये का जीवन बीमा कवर प्राप्त कर सकते हैं। इसका रजिस्ट्रेशन आप बैंक की शाखा / बीसी प्वाइंट या डाकघर में जाकर करा सकते हैं। योजना में प्रीमियम आपके अकाउंट से ऑटो डेबिट हो जाता है।
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में किसी दुर्घटना के कारण होने वाली मृत्यु या दिव्यांगता के लिए कवरेज दिया जाता है। इस योजना में आप 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष की उम्र तक जुड़ सकते हैं। इसके तहत दुर्घटना में मौत होने पर 2 लाख रुपये और आंशिक दिव्यांगता के मामले में 1 लाख रुपये का प्रावधान है। इस योजना का सालाना प्रीमियम 12 रुपये है। इस तरह दोनों का प्रीमियम कुल 242 रुपये होता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved