
पनागर। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर पनागर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ नगर एवं ग्रामीण अंचल के दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी समितियां शासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करेंगे तथा दशहरा पर्व पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा।
शांति-सद्भाव से मनाएं त्योहार
सिहोरा। आगामी त्यौहार के मद्देनजर सिहोरा थाना प्रांगण में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विधायक संतोष बरकड़े, एसडीएम रूपेश सिंघई, सीएमओ जयश्री चौहान, विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा दशहरा में दुर्गा प्रतिमा रखने वाले समिति के लोग उपस्थित रहे। बैठक में आए सुझावों और शिकायतों को लेकर एसडीम रूपेश सिंघई ने व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जारी किए। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी ने भी आवश्यक निर्देश दिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved