img-fluid

त्योहारों पर शांति भंग करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

October 02, 2024

  • ग्रामीण क्षेत्रों के थानों में शांति समिति बैठक का आयोजन, दिए निर्देश

पनागर। नवरात्रि पर्व के मद्देनजर पनागर थाना प्रांगण में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ नगर एवं ग्रामीण अंचल के दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी समितियां शासन द्वारा जारी सभी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करेंगे तथा दशहरा पर्व पूरे हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया जाएगा।



सौहार्द वातावरण बिगाडऩे वालों को नहीं बख्शा जाएगा। इस दौरान शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी सीएसपी प्रियंका करचाम एवं एसडीएम अभिषेक सिंह ने दी। इस दौरान एडवोकेट महेंद्र चक्रवर्ती, विमल जैन, संजय श्रीवास्तव, मिंचू जैन, तुलसीराम कुशवाहा, विकास जैन, प्रतीक वंसोड़, थाना प्रभारी अजय बहादुर सिंह के साथ राजेंद्र पटेल, मुकेश वंशकार, टिक्कू बेड़ीलाल कुशवाहा, बाबू खान, सर्वेश मिश्रा, गोवर्धन खेतपाल, जितेंद्र सिंह ठाकुर, शरद खजांची, अभिनंदन चौधरी, अशोक श्रीवास्तव, मनोज पहलवान, बंटी पटेल, अमिताभ साहू आदि उपस्थित रहे।

शांति-सद्भाव से मनाएं त्योहार
सिहोरा। आगामी त्यौहार के मद्देनजर सिहोरा थाना प्रांगण में शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विधायक संतोष बरकड़े, एसडीएम रूपेश सिंघई, सीएमओ जयश्री चौहान, विद्युत विभाग के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा दशहरा में दुर्गा प्रतिमा रखने वाले समिति के लोग उपस्थित रहे। बैठक में आए सुझावों और शिकायतों को लेकर एसडीम रूपेश सिंघई ने व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के निर्देश जारी किए। वहीं कानून व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी ने भी आवश्यक निर्देश दिए।

Share:

  • जयंती पर आज महात्मा गाँधी और शास्त्री जी को याद किया

    Wed Oct 2 , 2024
    सुबह शहीद पार्क से कांग्रेस सेवादल ने निकाली प्रभात फेरी, गांधी बालोद्यान में किया माल्यार्पण उज्जैन। आज समूचा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की जयंती मना रहा है। उज्जैन में भी इस अवसर पर आज सुबह कांग्रेस सेवादल द्वारा शहीद पार्क से प्रभात फेरी निकाली गई, जो विभिन्न मार्गों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved