
डेस्क। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सांसद इकरा हसन (MP Iqra Hasan) के नाम पर एक फर्जी वीडियो (Fake Video) बनाने वाले दो नाबालिग लड़कों (Two Minor Boys) ने एक पंचायत (Panchayat) के सामने माफी मांगी (Apologized) है। यह मामला तब सामने आया जब AI ऐप का इस्तेमाल कर बनाया गया यह फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिससे काफी बवाल मच गया।
हरियाणा के नूंह जिले के दो नाबालिगों ने एक AI ऐप का इस्तेमाल कर इकरा हसन का एक फर्जी वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे इकरा हसन के समर्थकों और समाज में नाराजगी फैल गई।
वीडियो वायरल होने के बाद इकरा हसन के समर्थकों ने उत्तर प्रदेश के डीजीपी से शिकायत की, जिसके बाद साइबर सेल ने जांच शुरू कर दी। जब वीडियो बनाने वाले लड़कों की पहचान हुई, तो इकरा हसन ने नूंह जिले की महिला कांग्रेस की अध्यक्ष नूर बानो (जिन्हें रजिया बानो पहलवान के नाम से भी जाना जाता है) से बात की। रजिया बानो ने दोनों लड़कों को पकड़ा और पूरे गांव के सामने उनसे माफी मंगवाई।
देर रात गांव में एक पंचायत बुलाई गई, जिसमें गांव के बुजुर्ग, सरपंच और दोनों लड़कों के परिवार भी शामिल हुए। पंचायत के दौरान लड़कों की हल्की पिटाई भी की गई और उनसे सार्वजनिक रूप से माफी मंगवाई गई। गांव वालों ने भी इकरा हसन से अपील की कि वे इन नाबालिगों को माफ कर दें।
माफी मांगने वाले लड़कों में से एक ने वीडियो में कहा, “इकरा हसन के ऊपर जो वीडियो बनाई थी, वो बिल्कुल फेक है। वो हमने ऐप से एडिट करके डाली थी। वो वायरल हो गई, उसके लिए हम माफी चाहते हैं। इकरा हसन बहन के वीडियो के लिए हम माफी मांगते हैं। जो वीडियो बनाई थी वो फेक है। हम हाथ जोड़कर माफी मांगते हैं।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved