img-fluid

‘भारत में जो इंग्लिश बोलते हैं, उन्हें जल्द ही शर्म महसूस होगी’, अमित शाह का बड़ा बयान

June 19, 2025

नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने भारतीय भाषाओं (Indian Languages) के महत्व पर जोर देते हुए गुरुवार को कहा कि भारत की भाषाई विरासत को पुन: प्राप्त करने और देसी भाषाओं पर गर्व करने के साथ दुनिया (World) का नेतृत्व करने का समय आ गया है। एक पुस्तक विमोचन (Book Launch) कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा, “इस देश में अंग्रेजी (English) बोलने वालों को जल्द ही शर्म महसूस होगी। ऐसे समाज का निर्माण दूर नहीं है। केवल वे ही बदलाव ला सकते हैं जो दृढ़ हैं। मेरा मानना है कि भाषाएं हमारी संस्कृति का रत्न हैं। हमारी भाषाओं के बिना हम सच्चे भारतीय नहीं रह सकते।”



अमित शाह ने कहा, “अपने देश, अपनी संस्कृति, अपने इतिहास और अपने धर्म को समझने के लिए कोई भी विदेशी भाषा पर्याप्त नहीं हो सकती। अधूरी विदेशी भाषाओं के माध्यम से संपूर्ण भारत की कल्पना नहीं की जा सकती। मैं इस बात से पूरी तरह परिचित हूं कि यह लड़ाई कितनी कठिन है, लेकिन मुझे पूरा विश्वास भी है कि भारतीय समाज इसमें विजय प्राप्त करेगा। एक बार फिर, स्वाभिमान के साथ, हम अपनी भाषाओं में अपना देश चलाएंगे और दुनिया का नेतृत्व भी करेंगे।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गढ़े गए ‘पंच प्रण’ (पांच प्रतिज्ञाओं) को रेखांकित करते हुए अमित शाह ने कहा कि ये पांच प्रतिज्ञाएं देश के 130 करोड़ लोगों का संकल्प बन गई हैं।

Share:

  • BJP से नजदीकी अटकलों के बीच शशि थरूर बोले- 'कांग्रेस से कुछ मतभेद हैं, पार्टी के अंदर चर्चा करूंगा'

    Thu Jun 19 , 2025
    नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) सांसद शशि थरूर (Shashi Tharoor) ने कहा है कि कई मुद्दों पर उनके विचार पार्टी से अलग हैं और वह इस मामले पर पार्टी के अंदर बात करेंगे। थरूर और कांग्रेस के बीच बढ़ती दूरियां कई दिनों से महसूस की जा रही थीं। भारत सरकार (Indian Goverment0 ने जब अमेरिकी (America) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved