
चंडीगढ़ । पंजाब (Punjab) कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Siddhu) ने कहा है कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन (President rule) की बात करने वाले (Who talk about) भाजपा के तोते (Parrots of BJP) हैं । पीएम की सुरक्षा चूक मामले में भाजपा को राजनीति करना बंद कर देनी चाहिए, यहां आपको करारा जवाब मिलेगा ।
सिद्धू ने कहा कि 1.5 साल किसान दिल्ली की सड़कों पर बैठें रहे, उस समय प्रधानमंत्री एक मिनट के लिए भी किसानों से मिलने गए क्या? अगर उस दिन भी उतर कर आगे चले जाते तो उन्हें पता चलता कि लोग विरोध तो कर सकते हैं, लेकिन किसी की भी मंशा तिल मात्र नुकसान करने की भी नहीं है ।
इससे पहले सिद्धू ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाया। सिद्धू ने किसान संगठनों के आंदोलन की याद दिलाते हुए कहा, “किसान डेढ़ साल से ज्यादा समय तक दिल्ली की सीमाओं पर बैठे रहे, आपको दुख नहीं हुआ…लेकिन कल जब आप (मोदी) को 15 मिनट तक इंतजार करना पड़ा तो वे इससे परेशान हो गए। हो-हल्ला करने लगे। ये दोहरा मापदंड क्यों? मोदी जी…आपने कहा था कि आप किसानों की आय दोगुनी करेंगे, लेकिन उनके पास जो कुछ भी था वह भी आपने ले लिया। आज आप चाहे जितने ड्रामे कर लो, फोटो लगा के कहो..जी धन्यवाद हमने काले कनून वापस ले लिए।”
भाजपा-कांग्रेस के सियासी वार के बीच पंजाब में अगले महीने विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में बीते बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब आए, जहां वह फिरोजपुर में एक रैली को संबोधित करने वाले थे।हालांकि रैली स्थल से कुछ किलोमीटर पहले ही मोदी का काफिला 15-20 मिनट तक सड़क पर फंसा रहा। कुछ प्रदर्शनकारी नारे लगाते हुए उनके पास ही पहुंच गए। जिसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है। इस वजह से भाजपा-कांग्रेस के बीच तकरार तेज हो गई है। भाजपा उक्त घटना का ठीकरा पंजाब की कांग्रेस सरकार पर फोड़ रही है, जिसे लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने जुबानी हमला बोला है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved