
यातायात थाने में जगह ही नहीं… जब्ती के बड़े वाहन खड़े कर देते हैं सडक़ पर
इंदौर। शहर (City) के मध्य क्षेत्र में स्थित यातायात थाने (एमटीएच) में जब्ती के वाहनों का ढेर लग गया है। हालात ये हैं कि जब्त बड़े वाहन सडक़ पर खड़े करना पड़ रहे हैं, जिससे वहां की संकरी सडक़ और संकरी होकर वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।
यातायात पुलिस पूर्वी क्षेत्र के सारे जब्त वाहन इसी परिसर में लेकर आती है। कोरोना काल (Covid period) से पहले एक बार यहां करीब 250 वाहनों की नीलामी हो चुकी है, जिसके बाद से राजसात वाहनों की नीलामी नहीं हो रही है और यहां वाहनों का ढेर लग गया है। कई बार जब्त बड़े वाहनों को यातायात पुलिस बाहर सडक़ पर ही खड़ा कर देती है, जिससे अन्य वाहन चालकों का इस सडक़ से निकलना मुश्किलभरा हो जाता है। थाने के सामने सडक़ के दोनों ओर यातायात और क्राइम ब्रांच के जब्त वाहनों की सालों से कतार है, जो खड़े-खड़े भंगार हो रहे हैं, लेकिन इनका न तो निराकरण हो पा रहा है और न ही नीलामी। यातायात थाना परिसर जब्त दोपहिया वाहनों से भरा है। अधिकारियों के अनुसार कई प्रकरण कोर्ट में होने से निराकरण तक वाहन रखे रहते हैं तो कई वाहनों को सालों से वाहन मालिक लेने ही नहीं आए
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved