img-fluid

शहरभर को पाठ पढ़ाने वाले खुद ही कर रहे सडक़ पर वाहन खड़े

July 05, 2023

यातायात थाने में जगह ही नहीं… जब्ती के बड़े वाहन खड़े कर देते हैं सडक़ पर

इंदौर। शहर (City) के मध्य क्षेत्र में स्थित यातायात थाने (एमटीएच) में जब्ती के वाहनों का ढेर लग गया है। हालात ये हैं कि जब्त बड़े वाहन सडक़ पर खड़े करना पड़ रहे हैं, जिससे वहां की संकरी सडक़ और संकरी होकर वाहन चालकों के लिए परेशानी का कारण बन रही है।


यातायात पुलिस पूर्वी क्षेत्र के सारे जब्त वाहन इसी परिसर में लेकर आती है। कोरोना काल (Covid period) से पहले एक बार यहां करीब 250 वाहनों की नीलामी हो चुकी है, जिसके बाद से राजसात वाहनों की नीलामी नहीं हो रही है और यहां वाहनों का ढेर लग गया है। कई बार जब्त बड़े वाहनों को यातायात पुलिस बाहर सडक़ पर ही खड़ा कर देती है, जिससे अन्य वाहन चालकों का इस सडक़ से निकलना मुश्किलभरा हो जाता है। थाने के सामने सडक़ के दोनों ओर यातायात और क्राइम ब्रांच के जब्त वाहनों की सालों से कतार है, जो खड़े-खड़े भंगार हो रहे हैं, लेकिन इनका न तो निराकरण हो पा रहा है और न ही नीलामी। यातायात थाना परिसर जब्त दोपहिया वाहनों से भरा है। अधिकारियों के अनुसार कई प्रकरण कोर्ट में होने से निराकरण तक वाहन रखे रहते हैं तो कई वाहनों को सालों से वाहन मालिक लेने ही नहीं आए

Share:

  • खतरनाक मकान गिराने के लिए निगम को करना पड़ी बड़ी तैयारी

    Wed Jul 5 , 2023
    मच्छी बाजार की खतरनाक बिल्डिंग को गिराने के लिए पुलिस बल और विद्युत मंडल की टीम से चलती रही चर्चा इंदौर। मच्छी बाजार चौराहे (Machhi Bazar Square) पर जर्जर और खतरनाक (Dangerous) हो रही वर्षों पुरानी इमारत (Old Building) को गिराने के लिए निगम (Corporation) की टीम कई दिनों से मशक्कत कर रही थी। आज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved