
डेस्क: बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने में अभी कुछ महीनों का समय बचा हुआ है, लेकिन इससे पहले ही जुबानी जंग शुरू हो चुकी है. इस बार जुबानी जंग NDA के सहयोगी दलों के बीच ही देखने को मिल रही है. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने एक बार फिर चिराग पासवान (Chirag Paswan) पर निशाना साधा है. एक बयान पर पलटवार करते हुए मांझी ने कहा कि उनमें समझदारी की कमी है.
राजगीर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने कहा था कि उनके रहते किसी भी दलित के साथ कोई गलत नहीं कर सकता है. उन्होंने मंच से यह भरोसा दिलाया कि वे दलितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
चिराग के इसी बयान पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि ‘किसी की मदद करनी है तो कह कर नहीं करते हैं. समझदारी उसी में होती है जो बिना कहे काम किया जाए. हम समझते हैं कि बोलने वाले में समझदारी की कमी है.
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान और जीतन राम मांझी भले ही NDA में ही शामिल हो, लेकिन चुनाव पहले इनकी जुबानी जंग बड़ा सिर दर्द बनती जा रही है. एक तरफ चिराग पासवान सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जीतन राम मांझी भी 40 सीटों की मांग कर रहे हैं. पासवान की सभाओं को लेकर पिछले दिनों मांझी ने कहा था कि चिराग पासवान ताकतवर होने के लिए का प्रदर्शन कर रहे हैं. दोनों नेताओं की जुबानी जंग आने वाले दिनों में खत्म होगी या फिर NDA के लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved