
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के वल्लभ भवन (Vallabh Bhawan) में तीसरी मंजिल (third floor) पर भीषण आग (massive fire) लग गई है. आग इतनी भीषण है कि मदद के लिए सेना को बुलाना पड़ा. फिलहाल सेना की दमकल टीम आग पर काबू पाने के लिए सचिवालय पहुंच गई है. इस बीच वल्लभ भवन में लगी आग को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. इस घटना को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwai) ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है.
मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भोपाल के वल्लभ भवन में लगी आग को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेट फार्म एक्स पर ट्वीट कर कहा कि ‘सतपुड़ा भवन के बाद के वल्लभ भवन में आग लगी है या लगवाई गई है! लोकसभा चुनाव से पहले हजारों करोड़ का घोटाला छिपाने के लिए BJP सरकार द्वारा यह एक षड्यंत्र रचा गया है. खैर जनता सब देख रही है.’
बिल्डिंग की तीसरी मंजिल में लगी आग
बता दें राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन में आग लग गई है. यह आग गेट नंबर 5 और 6 के बीच बड़ी बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी है. आग की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं. मंत्रालय में लगी आग से अफरा-तफरी का माहौल है. मंत्रालय में आग की सूचना नगर निगम फायर कंट्रोम रूप को सफाई कर्मचारी ने दी. मौके पर दमकल की चार टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. साथ ही अब सेना की टीम भी मदद के लिए पहुच गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved