img-fluid

वार्षिक चार दिवसीय अंबुबाची मेला शुरू होते ही गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर पहुंचे हजारों श्रद्धालु

June 23, 2023


गुवाहाटी । वार्षिक चार दिवसीय (Annual Four-Day) अंबुबाची मेला शुरू होते ही (As Soon As Ambubachi Fair Begins) शुक्रवार को हजारों श्रद्धालु (Thousands of Devotees) गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर (Guwahati’s Kamakhya Temple) पहुंचे (Reached) । मंदिर का दरवाजा गुरुवार आधी रात को बंद कर दिया गया और 26 जून को फिर से खोला जाएगा।


उत्सव में शामिल होने के लिए सभी वर्ग के भक्तों ने मीलों की यात्रा की। ढोल की थाप तथा मंत्रोच्चार की गूंज से वातावरण उत्साह और भक्ति से भर गया। असम सरकार ने इस पवित्र मेले के शुरू होने के साथ ही तीर्थयात्रियों के ठहरने की व्यवस्था की योजना बनाई है। पांडु बंदरगाह शिविर को सरकार ने तीर्थयात्रियों के लिए आश्रय स्थल में बदल दिया है। शिविर में 15,000 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है। वहां भोजन, उपयुक्त स्वच्छता सुविधाओं और स्नान की व्यवस्था की गई है।

रंग-बिरंगे परिधानों में भक्त अपनी इच्छाएं, प्रार्थनाएं और माता के प्रति आदर भाव लेकर नीलाचल पहाड़ी पर चढ़ते हैं जहां मंदिर स्थित है। अंबुबाची मेला शुरू होने के साथ गुवाहाटी में रंग, शोर और आध्यात्मिक उत्साह बढ़ गया है। चार दिन तक यह शहर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा, जो उन्हें उनकी आध्यात्मिक मान्यताओं के करीब लाएगा।

Share:

  • विपक्षी बैठक पर असदुद्दीन ओवैसी का तंज, कहा- सच बोल देते इसलिए नहीं बुलाया

    Fri Jun 23 , 2023
    डेस्क: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिहार की राजधानी पटना में हो रही विपक्ष की बैठक को लेकर कहा है कि हमें इसलिए नहीं बुलाया गया, क्योंकि हम सच्चाई बोल देते हैं. ओवैसी ने बैठक में शामिल होने वाली शिवसेना (यूबीटी) को लेकर सवाल उठाया है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved