img-fluid

मुंबई में डरा रहा तीसरी लहर का खतरा, बाल गृह में मिले 18 बच्चे कोरोना संक्रमित

August 30, 2021

मुंबई । मुंबई (Mumbai) के पूर्वी उपनगर मानखुर्द में एक बाल गृह (Children’s home) के कुल 18 बच्चे तीन दिनों में Covid-19 से संक्रमित (infected) पाए गए. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इनमें से पंद्रह बच्चे शुक्रवार को संक्रमित पाए गए, जिसके बाद उन्हें चेंबूर के एक आइसोलेशन वार्ड (isolation ward) में भेज दिया गया. अब 3 बच्चे और संक्रमित पाए गए हैं.

बुधवार को मिला था पहला केस
नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक , ‘बुधवार को एक बच्चे के संक्रमित होने का पता चला और उसे शताब्दी अस्पताल ले जाया गया. अगले दिन, दो और बच्चे कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए, जबकि शुक्रवार को की गई एंटीजन और आरटी-पीसीआर जांच में 15 बच्चों में संक्रमण पाए गए, जिससे संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18 हो गई. उन्हें एक Covi-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’


हर महीने हो रही जांच
अधिकारी ने बताया कि हर महीने इस तरह की जांच की जा रही हैं. गुरुवार को, मुंबई नगर निगम ने कहा था कि एक प्राइवेट अनाथालय और बोर्डिंग स्कूल के 26 बच्चों को संक्रमित पाया गया, जिनमें से कुछ 12 साल से कम उम्र के हैं. एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि इसके अलावा, ठाणे जिले के उल्हासनगर में आमतौर पर रिमांड होम कहे जाने वाले सरकार द्वारा संचालित किशोर सुधार गृह में 14 बच्चों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था.

Share:

  • अब उज्जैन में मुस्लिम शख्स से जबरन लगवाए 'जय श्री राम' के नारे, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

    Mon Aug 30 , 2021
    उज्जैन। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में पाकिस्तान जिंदाबाद (Pakistan Zindabad) के नारे लगाए जाने के बाद फिर एक कथित वीडियो सामने आया है. नया वीडियो महिदपुर के झारड़ा गांव का शनिवार सुबह 11 बजे का है. ये कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोप है कि कुछ युवक अल्पसंख्यक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved