
इंदौर। भाजपा के एक नेता को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई के नाम पर धमकी देने का मामला सामने आया है। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में केस दर्ज किया है। बताते हैं कि ये कॉल विदेशी नंबर से आया था। क्राइम ब्रांच ने कल ग्वालियर ग्रामीण के भाजपा उपाध्यक्ष अमरदीपसिंह औलख निवासी स्टार लिंक बिचौली हप्सी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धमकी का केस दर्ज किया है।
फरियादी ने बताया कि वे सात माह से इंदौर में भाजपा के विस्तारक के रूप में क्षेत्र क्रमांक 1 में काम कर रहे थे। उन्हें अब उज्जैन लोकसभा के लिए विस्तारक बनाया गया है। कल वे भोपाल से इंदौर लौटे थे, जहां रात एक बजे उनको पहले दो मिस कॉल आए। इसके बाद वॉट्सऐप पर मैसेज आया कि मैं लॉरेंस विश्नोई बोल रहा हूं। फोन उठा ले तो अच्छा है, वरना तुम मुझे जानते हो। फोन उठाने पर 6 सेकंड का एक वॉट्सऐप वाइस कॉल आया था और धमकी दे रहा था। इसके पहले भी मुझे दो बार विदेशी नंबर से वॉट्सऐप कॉल से धमकी मिल चुकी है। इस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved