
अयोध्या: उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में स्थित राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. खास बात यह है कि राम लला की मूर्ति (Statue of Ram Lala) को आकार देने के लिए एक दिन पहले यानी बुधवार को नेपाल की काली गंडकी (Kali Gandaki of Nepal) से शालिग्राम दो शिलाएं पहुंची थीं. उसके दूसरे दिन ही अयोध्या को दिल्ली के अज्ञात ने बम से उड़ाने की धमकी दी है. धमकी भरे कॉल के बाद से पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है. संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. पुलिस सुरक्षा भी बड़ा दी गई है.
बताया जा रहा है कि अयोध्या के यलो जोन क्षेत्र में स्थित रामलला सदन में निवास कर रहे मनोज कुमार के मोबाइल पर एक अज्ञात कॉल आया. जिसमें धमकी दी गई कि रात 10 बजे तक अयोध्या को बम से उड़ा देंगे. आनन फानन में मनोज ने शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल, मनोज अभी प्रयागराज जिले में कल्पवास में हैं. मनोज की शिकायत पर थाना प्रभारी राम जन्मभूमि ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. अयोध्या पुलिस जांच में जुटी है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved