
पटना: पटना (Patna) के जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट (Jay Prakash Narayan Airport) को एक बार फिर बम (Bomb) से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसको लेकर एयरपोर्ट के डायरेक्टर (Director) को एक मेल (Mail) आया है. मेल में पूरे एयरपोर्ट को नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है. जानकारी मिलते ही मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया. हालांकि किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला है.
दरअसल एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक ईमेल आया था. इसमें पटना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी. ईमेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर जांच की. बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया. धमकी को लेकर एयरपोर्ट थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है. पटना का हवाई अड्डा काफी व्यस्त रहता है. यहां से देश के कई हिस्सों में फ्लाइट्स जाती हैं. इसी वजह से सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी रहते हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved