
मलाड: मुंबई के मलाड इलाके में रहने वाले एक व्यापारी ने पुलिस को शिकायत दी है कि उससे लोरेंस बिश्नोई गैंग उगाही कर रहा है. व्यापारी ने बताया है कि उसको बीते दिन एक धमकी भरा कॉल रिसीव हुआ जिसमें उससे 20 लाख रुपये मांगे गए. सूत्रों ने बताया की शिकायतकर्ता व्यापारी को 20 जुलाई के दिन शाम को एक प्राइवेट नंबर से कॉल आया और कॉलर ने खुद को बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया.
कॉलर ने इसके बाद व्यापारी से 20 लाख रुपये की मांग की और कहा की उसके गैंग के लोग को जेल में हैं और उनको छुड़वाने के लिए उसे पैसे चाहिए. पुलिस सूत्रों ने बताया की व्यापारी की शिकायत के आधार पर अज्ञात शख्स के ख़िलाफ IPC की धारा 385 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved