
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut in Uttar Pradesh) में सिटी रेलवे स्टेशन (City Railway Station) पर मंगलवार दोपहर 3:30 बजे डाक से धमकी भरा पत्र (threatening letter) पहुंचा। इस पत्र में मेरठ सहित कई जिलों में रेलवे स्टेशनों को 26 नवंबर और छह दिसंबर को धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी (Threats to blow up religious places with bombs) दी गई है। इसको लेकर जीआरपी (GRP) ने रेलवे स्टेशन पर संघन चेकिंग कराई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved