मुंबई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जान से मारने की धमकी के कुछ मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस (mumbai traffic police) की हेल्पलाइन पर आए हैं। इसमें एक ऑडियो टेप भी है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Notorious gangster Dawood Ibrahim) के दो गुर्गे मारने जा रहे हैं। दोनों गुर्गों का नाम मुस्तफा अहमद और नवाज बताया गया है। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस एक जांच टीम बनाकर मैसेज भेजने वाले की छानबीन कर रही है।
मीडिया खबरों की माने तो ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के दो गुर्गों को काम सौंपा गया है। पीएम मोदी के नाम भेजे गए धमकी भरे ऑडियो मैसेज के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और जांच में जुट गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved