img-fluid

PM को जान से मारने की धमकी, मुंबई पुलिस को मिले मैसेज

November 23, 2022

मुंबई । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को जान से मारने की धमकी के कुछ मैसेज मुंबई ट्रैफिक पुलिस (mumbai traffic police) की हेल्पलाइन पर आए हैं। इसमें एक ऑडियो टेप भी है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को कुख्यात गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम (Notorious gangster Dawood Ibrahim) के दो गुर्गे मारने जा रहे हैं। दोनों गुर्गों का नाम मुस्तफा अहमद और नवाज बताया गया है। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस एक जांच टीम बनाकर मैसेज भेजने वाले की छानबीन कर रही है।

मीडिया खबरों की माने तो ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि पीएम मोदी को मारने के लिए दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी के दो गुर्गों को काम सौंपा गया है। पीएम मोदी के नाम भेजे गए धमकी भरे ऑडियो मैसेज के बाद मुंबई पुलिस सतर्क हो गई है और जांच में जुट गई है।



विदित हो कि पिछले कई सालों से मुंबई अंडरवर्ल्ड ज्यादा सक्रिय नहीं रहा है। ऐसे में पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कहीं अंडरवर्ल्ड फिर से एक्टिव तो नहीं हो गया है, क्योंकि इससे पहले अप्रैल के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली थी। मुंबई की एनआईए शाखा में इस संबंध में एक मेल प्राप्त हुआ था ऐसे में मुंबई पुलिस इस धमकी भरे सन्देश को गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है, क्योंकि मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा हुआ है।

Share:

  • अमेरिकी दबाव में मंकीपॉक्स का नाम 'MPOX' करने पर विचार कर रहा WHO, जानें सब कुछ

    Wed Nov 23 , 2022
    जिनेवा। अमेरिका के दबाव में विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) मंकीपॉक्स बीमारी का नाम बदलकर एमपीऑक्स (MPOX) करने जा रहा है। एक अमेरिकी समाचार पत्र की रिपोर्ट में यह दावा किया गया है। मंकीपॉक्स वायरस को लेकर खौफ खत्म करने के इरादे से यह कदम उठाया जा रहा है। ‘द पोलिटिको’ के अनुसार डब्ल्यूएचओ यह निर्णय […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved