img-fluid

इंस्टाग्राम पर हथियार विक्रेताओं से संपर्क कर खरगोन पहुंचे तीन आरोपी, इंदौर पुलिस ने दबोचा

December 06, 2025

इंदौर। इंदौर की राऊ थाना पुलिस ने देर रात गश्त के दौरान सूचना के आधार पर तीन ऐसे संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से हथियार खरीदने के बाद इंदौर पहुंचे थे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एबी रोड स्थित पपाया ट्री होटल के पास घेराबंदी की, और तीन आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है।

दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राऊ गोल चौराहा क्षेत्र में कुछ युवक अवैध हथियारों के साथ घूम रहे हैं। जिस पर से मैके पर पहुंची पुलिस को देखते ही युवक भागने लगे, लेकिन टीम की तत्परता से तीनों को पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पिट्ठू बैग से कपड़ों के बीच छिपाए गए 4 देशी पिस्तौल और 2 मैगज़ीन बरामद हुईं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा और दिल्ली निवासी सुमित बरवाला, अमन सेरावत और विक्रम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और हथियारों की सप्लाई चेन को खंगालने में जुटी है।


प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे व्यक्तिगत उपयोग के लिए ये हथियार खरगोन से लेकर आए थे। उन्होंने खुलासा किया कि वे इंस्टाग्राम पर सक्रिय हथियार बेचने वालों के संपर्क में आए थे और उसी के जरिए उन्हें खरगोन बुलाया गया था। वही डीसीपी कृष्णलाल चंदानी ने बताया कि आमतौर पर मोबाइल नंबर से संचालित इंस्टाग्राम अकाउंट को ट्रैक करना आसान होता है, लेकिन जिस आईडी के जरिए आरोपी हथियार विक्रेताओं के संपर्क में आए थे, वह वर्चुअल नंबर से चल रही थी, जिसे ट्रेस करने में पुलिस को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि हथियार बेचने वाला नेटवर्क कितना बड़ा है और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं।

Share:

  • कैंसर के मामलों में उछाल, दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंचा भारत, इस राज्य में ज्यादा केस

    Sat Dec 6 , 2025
    नई दिल्ली: भारत में तेजी से कैंसर बढ़ रहा है. कैंसर के मामले में विश्व में भारत का तीसरा स्थान है. लोकसभा में सरकार ने पेश किए चिंताजनक आंकड़े पेश किए हैं. अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान एजेंसी ग्लोबल कैंसर ऑब्ज़र्वेटरी (IARC) के मुताबिक, भारत में कैंसर के मामलों की अनुमानित संख्या 14,13,316 है (98.5 प्रति 1,00,000 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved