
इंदौर। इंदौर से उज्जैन महाकालेश्वर (Ujjain Mahakaleshwar) दर्शन करने जा रहे तीन युवक सडक़ हादसे का शिकार हो गए। घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों की बाइक के सामने गाय आ गई थी, जिसे बचाने में हादसा हुआ। तीनों प्राइवेट नौकरी (private job) करते हैं।
विनोबा नगर के रहने वाले 23 साल के गौरव पिता राकेश, राज पिता सुभाष और ऋतिक पिता कैलाश को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां गौरव की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक कल रात तीन बजे इंदौर से उज्जैन के लिए रवाना हुए थे। बाइक गौरव चला रहा था। सांवेर थाना क्षेत्र स्थित भुट्टा चौराहे पर तीनों की बाइक के सामने एक गाय आ गई। गौरव ने बाइक के ब्रेक लगाए तो बाइक स्लिप हुई और तीनों गिर गए। गौरव को घटना में गंभीर चोटे आई थी, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। उसके साथियों का इलाज जारी है। यह बात सामने आ रही है कि जो तीन युवक हादसे का शिकार हुए है, उनमें एक का आज जन्मदिन था। कल रात को तीनों महाकाल भस्मारती में शामिल होने के लिए निकले थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved