img-fluid

काम से लौट रहे तीन ठेकेदार सडक़ हादसे का शिकार, एक की मौत

June 29, 2023

इंदौर (Indore)। काम से लौट रहे तीन ठेकेदार सडक़ हादसे का शिकार हो गए, जिनमें से एक की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि रांग साइड से आने वाले वाहन ने तीनों को टक्कर मारी थी। संतोष पिता मोतीलाल भालसे निवासी स्वर्णबाग कॉलोनी खजराना, कमल और कमल के बेटे अजय को घायल अवस्था में एमवाय अस्पताल लाया गया, जहां संतोष की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों पुताई का ठेके लेते हैं। टोंकखुर्द (देवास) में उनकी साइट चल रही थी। तीनों देर रात को साइट से बाइक पर सवार होकर लौट रहे थे, उसी दौरान मांगलिया के पास रांग साइड से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों घायल हुए थे।

युवक-युवतियां सवार कार पेड़ में जा घुसी..
एक कार पेड़ में जा घुसी। कार में युवक और युवतियां सवार थे। घटना में एक युवक और एक युवती को चोटें आई हैं। कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। विजय नगर पुलिस ने बताया कि मेदांता अस्पताल के सामने रोड पर एक मंदिर के पास पेड़ में सफेद रंग का कार जा घुसी। कार में दो युवक और दो युवतियां सवार थे। इनमें रणजीत और अनुष्का दोनों निवासी बालाघाट को चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक-युवतियां छात्र हंै। संभवत: जो युवक कार चला रहा था उसने कार से नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।


युवक ने फांसी लगाकर दी जान
एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण अभी साफ नहीं हुआ है। द्वारकापुरी पुलिस ने बताया कि ललित पिता यशोधर्मसिंह निवासी ग्वाला कॉलोनी को फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया। परिजन का कहना है कि ललित शादीशुदा था, लेकिन पत्नी से अलग रहता था। वह शराब पीने का भी आदी था। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

Share:

  • तीन बस बदलकर राजस्थान पहुंचता था तस्कर, पकड़ाया

    Thu Jun 29 , 2023
    100 पुडिय़ा एक बार में लाता था, आधी दूसरे पैडलरों को बेच देता था इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच ने सदर बाजार पुलिस के साथ मिलकर एक पैडलर को पकड़ा है, जो राजस्थान से ब्राउन शुगर लेकर आता था। पुलिस न पकड़ सके, इसके लिए वह तीन बस बदलकर वहां तक पहुंचता था। वहीं एक बार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved