img-fluid

आज श्रीलंका लौट गए राजीव गांधी हत्याकांड के तीन दोषी

April 03, 2024


चेन्नई । राजीव गांधी हत्याकांड के तीन दोषी (Three Convicts of Rajiv Gandhi Assassination Case) आज (Today) श्रीलंका लौट गए (Returned to Sri Lanka) । वो तमिलनाडु के तिरुची में स्पेशल कैंप में रह रहे थे। अधिकारियों ने ये जानकरी दी ।


बीते मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय से अंतिम मंजूरी मिलने के बाद सभी दोषियों के श्रीलंका जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया। बता दें कि श्रीलंका जाने वालों में मुरुगन, रॉबर्ट पायस और जयकुमार हैं।

श्रीलंकाई अधिकारियों ने उनके सभी दस्तावेज मुहैया करा दिए हैं। 12 नवंबर 2022 से सभी आरोपी तिरुचि में केंद्रीय कारागार के पास स्पेशल कैंप में थे। सुप्रीम कोर्ट से आदेश मिलने के बाद सभी दोषियों की रिहाई का मार्ग प्रशस्त हो सका था।

चौथा दोषी, जो कैंप में था, उसका नाम संथन उर्फ ​​टी.सुथेनथिराराजा है। संथन की बीते 21 फरवरी को किडनी फेल होने की वजह से राजीव गांधी अस्पताल में मौत हो गई थी। उसे अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए वापस कोलंबो जाना था। हालांकि, उसका निधन हो गया।

Share:

  • 'घड़ी' चुनाव चिह्न पर अदालत के निर्देश का पालन नहीं कर रहे हैं अजित पवार - शरद पवार

    Wed Apr 3 , 2024
    नई दिल्ली । शरद पवार (Sharad Pawar) ने कहा कि अजित पवार (Ajit Pawar) ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न पर (On ‘Clock’ Election Symbol) अदालत के निर्देश (Court’s Instructions) का पालन नहीं कर रहे हैं (Is Not Following) । शरद पवार गुट ने अजित पवार पर ‘घड़ी’ चुनाव चिह्न पर अदालत के निर्देश का पालन न करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved