
उज्जैन। महाकाल और रामघाट क्षेत्र में फोटोग्राफी करने वाले युवक के साथ एक सप्ताह पहले नृसिंहघाट क्षेत्र में चार बदमाशों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। इस मामले में जाँच के बाद पुलिस ने बाईक के नंबरों के आधार पर तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लूट का सामान जब्त कर लिया है। आरोपियों का एक साथी फरार बताया जा रहा है।
महाकाल थानाप्रभारी मुनेन्द्र गौतम ने बताया कि अम्बोदिया डेम निवासी विजय पिता कुणाल चौधरी महाकाल मंदिर सहित रामघाट क्षेत्र में फोटोग्राफी का कार्य करता है। 13 सितंबर की शाम वह नृसिंहघाट क्षेत्र में घूम रहा था। इस दौरान बाईक पर सवार होकर तीन बदमाश के उसके पास आए और मारपीट कर उसके पास से कैमरा, 2200 रुपए नगदी सहित मोबाईल छीनकर ले गए थे। भागते समय विजय ने बदमाशों की बाईक का नाम याद रखा तथा थाने जाकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत दर्ज कराते हुए बदमाशों की बाईक का नंबर बता दिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मौके पर लगे सीसीटीवी फुटेज देखे और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी। जाँच के दौरान पुलिस ने रोहित निवासी हीरामिल की चाल, हिमांशु निवासी कंचनपुरा और दशरथ निवासी छोटी मायापुरी को गिरफ्तार कर लिया। उनका एक साथी फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे लूटा गया सामान बरामद हो गया है तथा उनका अपराधिक रिकार्ड खंगाला जा रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved