img-fluid

इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज की तीन छात्राएं रैगिंग के आरोप में निलंबित

December 24, 2025


इंदौर । इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज की तीन छात्राएं (Three girl students of Government Dental College Indore) रैगिंग के आरोप में निलंबित कर दी गईं (Were Suspended in charges of Ragging) ।

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर के शासकीय डेंटल कॉलेज में तीन छात्राओं को रैगिंग करना भारी पड़ गया है। इन तीनों छात्राओं को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया गया है। इन छात्राओं पर आरोप है कि इनके द्वारा जूनियर्स को समय पर आने के लिए कहा जाता था। जानकारी के अनुसार, शासकीय डेंटल कॉलेज में सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर छात्राओं को समय पर आने के निर्देश दिए जा रहे थे। इसकी शिकायत यूजीसी को मिली थी। इस शिकायत में कहा गया था कि कॉलेज में जूनियर छात्राओं के साथ रैगिंग की घटना हुई है। इसके बाद मामला एंटी रैगिंग कमेटी के पास पहुंचा।

एंटी रैगिंग कमेटी ने छात्राओं से बात की तो सामने आया कि कॉलेज में कुछ सीनियर छात्राओं द्वारा जूनियर्स को समय से आने और सीनियर्स के जाने के बाद ही जाने का बोला जाता था। शासकीय डेंटल कॉलेज की प्राचार्य अल्का गुप्ता ने बताया कि एंटी रैगिंग कमेटी के प्रतिवेदन के आधार पर तीनों छात्राओं, जिनके द्वारा जूनियर्स को समय पर आने की हिदायत लगातार दी जा रही थी, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है, क्योंकि रैगिंग के मामले को जीरो टाॅलरेंस की श्रेणी में रखा गया है। उन्होंने बताया कि तीनों छात्राओं को 15 दिनों के लिए सस्पेंड किया गया है। वहीं, तीनों छात्राओं ने लिखित में माफी भी मांगी है और उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया है कि इस तरह के कार्य की पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस स्थिति से यूजीसी को भी अवगत कराया गया है।

बताया गया है कि छात्राओं ने सामूहिक तौर पर यूजीसी में शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर ही कॉलेज प्रबंधन के पास यूजीसी के निर्देश आए थे। उसी के आधार पर जांच हुई और यह पाया गया कि जूनियर छात्राओं पर सीनियर्स का दवाब रहता था और उसी के बाद कार्रवाई की गई है।

Share:

  • इंदौर में पूमा कंपनी के नकली जूते बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा

    Wed Dec 24 , 2025
    600 पुमा कंपनी के जोड़ी नकली जूते और जूते बनाने की मशीन सामग्री जप्त की लोडिंग रिक्शा से भी 300 जोड़ी पुमा के नकली जूते पुलिस नें किये जप्त इंदौर। इंदौर (Indore) की एरोड्रम पुलिस (Aerodrome Police) ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अंतरराष्ट्रीय ब्रांड ‘PUMA’ के नाम पर नकली जूतों का […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved