
इन्दौर, सुनील नावरे। अब तक किसी भी क्षेत्र में मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई होती है तो लोग दुकानें बंद कर चले जाते हैं, ताकि चालान और कार्रवाई की झंझट से बचा जा सके और दुकान के बाहर कब्जे भी नजर ना आएं, लेकिन निगम ने इससे निपटने के लिए अब नया पैंतरा आजमाया है। किसी भी क्षेत्र में कार्रवाई से तीन घंटे पहले अब निगम की टीमें पूरे क्षेत्र की दुकानों की वीडियो रिकार्डिंग कराती हैं, ताकि यह पता चल सके कि किन-किन दुुकानों के बाहर कब्जे थे और बाद में जब कार्रवाई हो तो उन दुकानों को चिन्हित किया जा सके।
नगर निगम द्वारा शहर के कई इलाकों में अपने स्तर पर और मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई के दौरान जब अभियान चलाया जाता है तो बड़ी संख्या में दुकानदार दुकानें बंद कर आसपास के क्षेत्रों में चले जाते हैं। इसके चलते कब्जेधारी दुकानदार बच रहे थे और कई जगह कार्रवाई सख्ती से नहीं हो पा रही थी। इसी के चलते अब नगर निगम ने नया प्रयोग शुरू किया है। जिन क्षेत्रो में कार्रवाई का अभियान चलाया जाता है, वहां तीन से चार घंटे पहले पूरे क्षेत्र की दुकानों की और सडक़ों की स्थिति की वीडियो रिकार्डिंग करा ली जाती है। यह रिकार्ड सुरक्षित रखा जाता है और बाद में कार्रवाई के दौरान जब टीम वहां पहुंचती है तो एक-एक चिन्हित दुकानों पर कार्रवाई की जाती है।
कल सपना-संगीता और सिंधी कालोनी में यही प्रयोग आजमाया गया और कई दुकानदारों की दुकानों को बंद कर दिया गया तो नगर निगम की अपर आयुक्त लता अग्रवाल ने रिमूवल टीम के अधिकारियों से वीडियो देखी और संबंधित दुकानों की पड़ताल की तो पता चला कि दुकानें बंद कर दुकादार कहीं चले गए हैं। इस पर उन्होंने दुकानें सील करने की कार्रवाई शुरू करा दी। आसपास के लोगों से दुकानें सील होने की खबर लगते ही दुकानदार तत्काल मौके पर पहुंचे और अधिकारियों से चर्चा की तो उन्हें बताया कि दुकानों के बाहर कितना-कितना कब्जा किया गया था और उसी आधार पर उनके चालान बनाए गए और नसीहत दी गई। कल मोबाइल कोर्ट की कार्रवाई विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट मुकेश गुप्ता के निर्देशन में की गई थी और 80 से ज्यादा दुकानदारों के चालान बनाए गए थे। अफसरों के मुताबिक सिंधी कालोनी, सपना संगीता रोड पर अधिकांश दुकानदार दुकानें बंद कर चले गए थे और जब वहां दुकानें सील करने की कार्रवाई की जाने लगी तो वे दौड़े-दौड़े मौके पर पहुंचे और उन्हें कब्जे वाले वीडियो दिखाकर चालान बनाए गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved