img-fluid

ईरान में तीन भारतीय युवकों की किडनैपिंग, परिवार से मांगी करोड़ों की फिरौती

May 28, 2025

नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) के तीन युवकों का ईरान में किडनैप (kidnapped) कर लिया गया और फिरौती में करोड़ों रुपये की मांग (Demand for crores of rupees) की जा रही है. तीनों युवक संगरूर, एसबीएस नगर और होशियारपुर जिलों (Hoshiarpur district) के रहने वाले हैं. इनमें से एक युवक, हुस्नप्रीत सिंह, धुरी के वार्ड नंबर 21 का रहने वाला है. युवकों को दिल्ली से वर्क परमिट पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा देकर ईरान भेजा गया था.

परिजनों के अनुसार 1 मई से युवकों का परिवार से कोई संपर्क नहीं है. अब तक 11 दिन बीत चुके हैं. युवक वीडियो कॉल में रस्सियों से बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. शरीर पर कट के निशान हैं और गले पर चाकू रखा हुआ दिखाया जाता है. कभी 55 लाख, तो कभी एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी जा रही है. विदेश भेजने वाला एजेंट फरार है.


युवक हुस्नप्रीत की मां बलविंदर कौर ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने कहा कि बेटे को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखा दिया गया. पड़ोसी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पटवारी द्वारा लेटर मिलने पर किडनैप की जानकारी मिली. उन्होंने सरकार से अपील की कि सभी युवकों को सुरक्षित वापस लाया जाए.

भारतीय दूतावास ने ईरान की सरकार से तीनों भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें जल्द से जल्द खोजने की मांग की है. मामला गंभीर है और भारतीय सरकार से त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है.

Share:

  • सिक्किम से मध्य प्रदेश तक तीन दिन में पांच राज्यों का दौरा कर जनता को सौगात देंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Wed May 28 , 2025
    नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) सिक्किम से मध्य प्रदेश तक तीन दिन में (From Sikkim to Madhya Pradesh in three days) पांच राज्यों का दौरा कर जनता को सौगात देंगे (Will give gifts to the People by visiting Five States) । वे इस दौरान कई रैलियों और सभाओं को संबोधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved