
भोपाल। मुरैना (Morena) में उत्तरप्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) की गाड़ी पीछे से डंपर में घुस गई। हादसे में तीन पुलिसकर्मी समेत चार की मौत हुई है। गाड़ी में ड्राइवर समेत 5 पुलिसकर्मी सवार थे। सभी अलीगढ़ के इगलासा थाने में पदस्थ थे। वहां के एसआई मनीष चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल पवन चाहर, रामकुमार ग्वालियर किसी मामले की जांच करने जा रहे थे। बानमोर के पास रात साढ़े तीन बजे आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
पीछे आ रही यूपी पुलिस (JP Police) की गाड़ी डंपर में घुस गई हादसे में सब इंस्पेक्टर मनीष चौधरी (Inspector Manish Choudhary) निवासी गाजियाबाद, हेड कॉन्स्टेबल सुनील कुमार (Head Constable Sunil Kumar) एवं कॉन्स्टेबल पवन चाहर (Constable Pawan Chahar) निवासी आगरा की मौके पर ही मौत हो गई। सिपाही रामकुमार निवासी आगरा और गाड़ी का ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गए। ग्वालियर के अस्पताल में ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved